करते रहो प्रयास (दोहे)

चित्र
1. करते करते ही सदा, होता है अभ्यास ।     नित नूतन संकल्प से, करते रहो प्रयास।। 2. मन से कभी न हारना, करते रहो प्रयास ।   सपने होंगे पूर्ण सब, रखना मन में आस ।। 3. ठोकर से डरना नहीं, गिरकर उठते वीर ।   करते रहो प्रयास नित, रखना मन मे धीर ।। 4. पथबाधा को देखकर, होना नहीं उदास ।    सच्ची निष्ठा से सदा, करते रहो प्रयास ।। 5. प्रभु सुमिरन करके सदा, करते रहो प्रयास ।    सच्चे मन कोशिश करो, मंजिल आती पास ।। हार्दिक अभिनंदन🙏 पढ़िए एक और रचना निम्न लिंक पर उत्तराखंड में मधुमास (दोहे)

शिक्षक दिवस (दोहे)


Teacher day  dohe

    🙏सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम 🙏

💐शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐


शिक्षक शिक्षा दे रहे, गुरु देते हैं ज्ञान ।

शिक्षा के उत्थान से, ज्ञानी बने महान ।।


शिक्षक पुंज प्रकाश के, गुरु दिखलाते राह ।

विश्वजीत बनते वही, अंतर मिलती थाह ।।


सद्गुरु का ले आसरा , पायें अंतर ज्ञान ।

अनुशासित जीवन जिएं, मिले तभी सम्मान ।।


शिक्षक भी संज्ञान लें, डिजिटल युग है आज ।

पोथी अब लिखते नहीं ,कम्प्यूटर पर काज ।।


शिक्षक भी संज्ञान लें , बड़े चतुर हैं छात्र ।

अनुशासित जीवन करें, केवल शिक्षण मात्र ।।



सादर आभार आपका 🙏

पढ़िए गुरु की महिमा पर आधारित एक और रचना

● ज्ञान के भंडार गुरुवर

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सम्भाले ना सम्भल रहे अब तूफानी जज़्बात

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं