शारदीय नवरात्र का ,आया पावन पर्व (दोहे)
1. शारदीय नवरात्र का, आया पावन पर्व ।
नवदुर्गा नौरूप की, गाते महिमा सर्व ।।
2. नौ दिन के नवरात्र का , करते जो उपवास ।
नवदुर्गा माता सदा , पूरण करती आस ।।
3. जगराते में हैं सजे, माता के दरबार ।
गूँज रही दरबार में, माँ की जय जयकार ।।
4. माता के नवरूप का, पूजन करते लोग ।
सप्तसती के पाठ से, बनें सुखद संयोग ।।
5. संकटहरणी माँ सदा, करती संकट दूर ।
घर घर खुशहाली रहे, धन दौलत भरपूर ।।
6. शारदीय नवरात्र की, महिमा अपरम्पार ।
विधिवत पूजन कर सदा, मिलती खुशी अपार ।।
हार्दिक अभिनंदन आपका🙏
पढ़िए एक और रचना कुण्डलिया छंद में
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें