बी पॉजिटिव

चित्र
  "ओह ! कम ऑन मम्मा ! अब आप फिर से मत कहना अपना वही 'बी पॉजिटिव' ! कुछ भी पॉजिटिव नहीं होता हमारे पॉजिटिव सोचने से ! ऐसे टॉक्सिक लोगों के साथ इतने नैगेटिव एनवायरनमेंट में कैसे पॉजिटिव रहें ?   कैसे पॉजिटिव सोचें जब आस-पास इतनी नेगेटिविटी हो ?.. मम्मा ! कैसे और कब तक पॉजिटिव रह सकते हैं ? और कोशिश कर भी ली न तो भी कुछ भी पॉजिटिव नहीं होने वाला !  बस भ्रम में रहो ! क्या ही फायदा ? अंकुर झुंझलाहट और  बैचेनी के साथ आँगन में इधर से उधर चक्कर काटते हुए बोल रहा था ।  वहीं आँगन में रखी स्प्रे बोतल को उठाकर माँ गमले में लगे स्नेक प्लांट की पत्तियों पर जमी धूल पर पानी का छिड़काव करते हुए बोली, "ये देख कितनी सारी धूल जम जाती है न इन पौधों पर । बेचारे इस धूल से तब तक तो धूमिल ही रहते है जब तक धूल झड़ ना जाय" ।   माँ की बातें सुनकर अंकुर और झुंझला गया और मन ही मन सोचने लगा कि देखो न माँ भी मेरी परेशानी पर गौर ना करके प्लांट की बातें कर रही हैं ।   फिर भी माँ का मन रखने के लिए अनमने से उनके पास जाकर देखने लगा , मधुर स्मित लिए माँ ने बड़े प्यार से कहा "ये देख ...

आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं

Holi

 


आओ बच्चों ! अबकी बारी 

होली अलग मनाते हैं 

जिनके पास नहीं है कुछ भी

मीठा उन्हें खिलाते हैं ।


ऊँच नीच का भेद भुला हम

टोली संग उन्हें भी लें

मित्र बनाकर उनसे खेलें

रंग गुलाल उन्हें भी दें 

छुप-छुप कातर झाँक रहे जो

साथ उन्हें भी मिलाते हैं

जिनके पास नहीं है कुछ भी

मीठा उन्हें खिलाते हैं ।



पिचकारी की बौछारों संग

सब ओर उमंगें छायी हैं

खुशियों के रंगों से रंगी

यें प्रेम तरंगे भायी हैं।

ढ़ोल मंजीरे की तानों संग 

सबको साथ नचाते हैं

जिनके पास नहीं है कुछ भी

मीठा उन्हें खिलाते हैं ।


आज रंगों में रंगकर बच्चों

हो जायें सब एक समान

भेदभाव को सहज मिटाता

रंगो का यह मंगलगान

मन की कड़वाहट को भूलें

मिलकर खुशी मनाते हैं

जिनके पास नहीं है कुछ भी

मीठा उन्हें खिलाते हैं ।



गुझिया मठरी चिप्स पकौड़े

पीयें साथ मे ठंडाई

होली पर्व सिखाता हमको

सदा जीतती अच्छाई

राग-द्वेष, मद-मत्सर छोड़े

नेकी अब अपनाते हैं 

जिनके पास नहीं है कुछ भी

मीठा उन्हें खिलाते हैं ।


पढ़िए  एक और रचना इसी ब्लॉग पर

● बच्चों के मन से







टिप्पणियाँ

  1. भेदभाव को सहज मिटाता

    रंगो का यह म़गलगान

    मन की कड़वाहट को भूलें


    मिलकर खुशी मनाते हैं

    जिनके पास नहीं है कुछ भी

    मीठा उन्हें खिलाते हैं ।
    राम, राम ! हमारे उत्तर प्रदेश में ऐसी गुस्ताख़ी करने की हिम्मत भी मत कीजिएगा ! वैसे होलिकोत्सव आप सबके लिए शुभ हो, यही मंगल कामना है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद आ. सर !
      आपको भी रंगपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

      हटाएं
  2. सुधा जी बहुत प्यारी प्रस्तुति।
    रंगोत्सव पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं 🌹

    जवाब देंहटाएं
  3. होली त्योहार ही मिलजुल के खुशियाँ बाँटने का है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

तन में मन है या मन में तन ?