वसुधा अम्बर एक हो गये


winter season

दिग-दिग्गज हैं अलसाये से

खग मृग भी सब सोये से हैं ।

थर थर थर है शिशिर काँपती,

साग-पात सब रोये से हैं ।


लता वृक्ष सब मुरझाए से,

पात बिछड़ने का झेलें गम ।

मारी-मारी फिरें तितलियाँ,

फूलों का मकरंद गया जम ।


छुपम-छुपाई खेल रहे रवि,

और पवन पुरजोर चल रही ।

दुबके सोये पता ना चलता,

रात कटी कब भोर टल रही ।


दादुर मोर सभी चुप-चुप हैं,

कोयल मैना कहीं खो गये ।

मौन मिलन आलिंगनबद्ध से

वसुधा अम्बर एक हो गये ।


सकल सृष्टि स्तब्ध खड़ी सी,

बाट जोहती ज्यों बसंत का ।

श्रृंगारित होगी दुल्हन सी,

शुभागमन हो रति अनंग का ।



टिप्पणियाँ

  1. आपकी यह कविता निश्चय ही प्रशंसनीय है, प्रभावशाली है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.जितेन्द्र जी !

      हटाएं
  2. सकल सृष्टि स्तब्ध खड़ी सी,
    बाट जोहती ज्यों बसंत का ।
    श्रृंगारित होगी दुल्हन सी,
    शुभागमन हो रति अनंग का ।
    ... शीत ऋतु का सजीव और मनोरम चित्रण कर दिया आपने सुधा जी, को दिख रहा वही पढ़ भी रही । सुंदर कविता के लिए बधाई प्रिय सखी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. ठिठुर रहा जन जीवन सारा
    ये उत्तर भारत की बात है ।
    कट जाता है दिन फिर भी
    शामत आती जब रात है ।
    सर्दी का सजीव चित्रण करती सुंदर रचना । बस बसंत आने को है , तब तक शीत लहर झेलें ।

    जवाब देंहटाएं
  4. नमन संग आभार आपका, इस इकाई अंक वाले, ० से ९ डिग्री तक के तापमान वाले क्षेत्रों में जीने के लिए बाध्य मुझ जैसे प्राणियों को अपने अनूठे बिम्बों से सुसज्जित अपनी रचना की ताप से कुछ-कुछ प्राण-वायु प्रदान करने हेतु ..
    "मौन मिलन आलिंगनबद्ध से

    वसुधा अम्बर एक हो गये ।"
    ....
    रजाई-कम्बल ओढ़-ओढ़ कर
    सभी दुबक-दुबक कर सो गये । .. (गुस्ताख़ी माफ़ 🙏) .. बस यूँ ही ...

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक धन्यवाद । आपको भी नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रिय श्वेता ! सुन्दर प्रतिक्रिया एवं रचना चयन करने के लिए ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर रचना सखी सुंदर बिंब ,भाव शरद का जीवंत चित्रण

    जवाब देंहटाएं
  8. गोपेश मोहन जैसवाल7 जनवरी 2023 को 9:12 am बजे

    बहुत सुन्दर सुधा जी !
    आपकी प्यारी सी कविता पढ़ कर ठण्ड का प्रकोप काफ़ी कम हो गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर रचना, शीत ऋतु में सब अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहत में , मनोहारी चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह! सुधाजी यथार्थ सामायिक शीत का इतना सटीक सुंदर चित्रण , बहुत सुंदर कविता।
    अभिनव सार्थक सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  11. वसुधा अम्बर एक हो गये ..बेहतरीन चित्रण शीत ऋतु का

    जवाब देंहटाएं
  12. सुंदर सार्थक रचना ।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ll

    जवाब देंहटाएं
  13. अद्भुत!शरद ऋतु का इतना खूबसूरत चित्रण..वाह!!सुधा जी ।

    जवाब देंहटाएं
  14. आदरणीय मैम नमस्ते!
    अति सुन्दर ! भावपूर्ण पक्तियां
    कृप्या मेरे पोस्ट पर पधारे और अपना अनुभव साझा करें / / आपकी प्रतिक्रिया ऊर्जातुल्य होगी ॥

    "थर थर थर है शिशिर काँपती,
    साग-पात सब रोये से हैं ।

    मारी-मारी फिरें तितलियाँ,
    फूलों का मकरंद गया जम । "


    जवाब देंहटाएं
  15. लता वृक्ष सब मुरझाए से,
    पात बिछड़ने का झेलें गम ।
    मारी-मारी फिरें तितलियाँ,
    फूलों का मकरंद गया जम ।
    शीत ऋतु की ठिठुरन का सजीव चित्रण सुधा जी! मनमोहक एवं अभिराम सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  16. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरुवार (12-1-23} को "कुछ कम तो न था ..."(चर्चा अंक 4634) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  17. ठिठुरती ठंड का सजीव चित्रण...बहुत सुंदर भावपूर्ण रचना।

    जवाब देंहटाएं
  18. आदरणीया सुधा देवरनी जी ! प्रणाम !

    सकल सृष्टि स्तब्ध खड़ी सी,
    बाट जोहती ज्यों बसंत का ।

    बहुत ही सुन्दर , शुद्ध हिंदी में लिखी , लयात्मक प्रस्तुति , अभिनन्दन

    प्रतिक्रया में विलम्ब हेतु क्षमा चाहूंगा !
    आपको मकर सक्रांति एवं उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएँ !
    जय श्री राम !
    ईश्वर आपके प्रयास क पूर्णता एवं श्रेष्ठता प्रदान करे , शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  19. धारद जब आती है ऐसी ही आती है ... कोहरे का संसार, ठिठुरन, जाने क्या क्या लाती है ...
    लाजवाब रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
  20. वसंत के आगमन हेतु प्रकृति मंच तैय्यार कर रही है -परिवर्तन का क्रम चल रहा है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़िन्दगी ! समझा तुझे तो मुस्कराना आ गया

गई शरद आया हेमंत

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण