गुरुवार, 26 मई 2022

क्रिकेट जैसे खेल अमीरों के चोंचले

 

Construction area

कन्स्ट्रक्शन एरिया में अकरम को देख शर्मा जी ने आवाज लगाई , "अरे अकरम ! बेटा आज तुम ग्राउण्ड में नहीं गये ? वहाँ तुम्हारी टीम हार रही है"।

"नमस्ते अंकल ! नहीं, मैं नहीं गया" । (अकरम ने अनमने से कहा)

तभी बीड़ी सुलगाते हुये कमर में लाल साफा बाँधे एक मजदूर शर्मा जी के सामने आकर बोला, "जी सेठ जी ! क्या काम पड़े अकरम से ? मैं उसका अब्बू" ।

"अरे नहीं भई, काम कुछ नहीं, वो,, मैं इसे क्रिकेट खेलते देखता हूँ । बहुत अच्छा खेलता है ये।  क्या कैच पकड़ता है !  बहुत बढ़िया !  क्रिकेट में आगे बढ़ाओ इसे। खूब खेलने दो। नाम रोशन कर देगा ये लड़का तुम्हारा ! शर्मा जी अकरम की तारीफों के पुल बाँधने लगे।

 बड़ा सा कश भर बीड़ी को पत्थर पे बुझा वापस माचिस की डिबिया में रख,  कमर का साफा खोलकर सिर में बाँधते हुए मजदूर मुस्कुराकर बोला, "हाँ सेठ जी ! कैच तो बढ़िया पकड़े ये ! तभी तो आज से काम पर ले आया इसे ।  वो देखो ! फसक्लास ईंटा कैच कर रिया" ।

पहले माले में खड़ा अकरम बेसमेन्ट से फैंकी ईंटें बड़े अच्छे से कैच कर रहा था, बिल्कुल क्रिकेट बॉल की तरह ।

उसे देखते हुए शर्मा जी बोले ,  "इतने छोटे बच्चे को काम पर ले आये !  खेलने कूदने की उमर में काम ? अरे ! ऐसे काम से क्या फायदा ?  खेलने दो उसे ! वैसे भी अभी तो बच्चा है ये" ।

"बच्चा ना है ये, पूरे चौदह बरस का हो रिया । और ये किरकेट फिरकेट तो अमीरों के चोंचले होवें । भूखा पेट रोटी माँगे, जे नाम से नहीं , काम से मिले है सेठ जी" !  कहते हुए उसने ईंटों का ढ़ेर उठाया और चल दिया ।

शर्मा जी भी अब कुछ कह नहीं पाये, बस कुछ देर तक देखते रहे, नीचे से ऊपर फैंकी ईटों को कैच करते इस होनहार फील्डर या फिर विकेट-कीपर को। जिनके लिए क्रिकेट जैसे खेल अमीरों के चोंचले हैं ।



37 टिप्‍पणियां:

विश्वमोहन ने कहा…

वाह! समाज के सच को दर्शाती अत्यंत सार्थक लघुकथा!!! बधाई और आभार!!!

Jyoti Dehliwal ने कहा…

सुधा दी, आज अकरम जैसे कई बच्चे है जिनकी प्रतिभा पेट की आग के आगे दम तोड़ देती है। सुंदर लघुकथा।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सच बात है , जिनको दो वक्त की रोटी नहीं मिलती उनके लिए तो खेल अमीरों के चोंचले ही लगेंगे । सार्थक लघु कथा ।

अनीता सैनी ने कहा…


जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (२७-०५-२०२२ ) को
'विश्वास,अविश्वास के रंगों से गुदे अनगिनत पत्र'(चर्चा अंक-४४४३)
पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर

Sweta sinha ने कहा…


जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार २७ मई २०२२ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।

Sudha Devrani ने कहा…

हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.विश्वमोहन जी !

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार ज्योति जी !

Sudha Devrani ने कहा…

जी, हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार प्रिय अनीता जी मेरी रचना को मच प्रदान करने हेतु ।

Sudha Devrani ने कहा…

हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी मेरी रचना को चयन करने हेतु ।

उर्मिला सिंह ने कहा…

सुन्दर लघु कथा,

बेनामी ने कहा…

मर्म स्पर्शी लघु कथा सुधा जी सच बात है प्रतीभा तो दिखते दिखते दिखती है या नाम कमाती है पर भूखा पेट रोज रोटी मांगता है।
गरीबों की प्रतिभा यूं ही घुट कर रह जाती है।
यथार्थ पर प्रहार करती शानदार लघुकथा।

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

भूखे पेट भजन नहीं होता । यथार्थ का सटीक चित्रण करती लघुकथा ।

yashoda Agrawal ने कहा…

नई सोच..
लाजवाब..
आभार..
सादर..

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

उम्दा कथानक शिल्प और भाषायी सौंदर्य बहुत सुन्दर...
चार चाँद लगाने में शीर्षक पर श्रम खोज रहा है

Sudha Devrani ने कहा…

हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार कुसुम जी !

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी!

Sudha Devrani ने कहा…

हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आ.विभा जी !

Pammi singh'tripti' ने कहा…

बहुत खूब..बखूबी यथार्थ का चित्रण।

विकास नैनवाल 'अंजान' ने कहा…

ऐसी कई प्रतिभाएँ आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाती हैं। यथार्थ का चित्रण करती लघु-कथा।

Meena Bhardwaj ने कहा…

गरीबी प्रतिभाओं को रोटी के जुगाड़ में नष्ट कर देती हैं । हृदयस्पर्शी सृजन सुधा जी !

विमल कुमार शुक्ल 'विमल' ने कहा…

सही बात, जिसे रोटी के ही लाले हों वह क्या करे? सभ्यता के विकास में पेट भर रोटी का सबसे बड़ा योगदान है।

Anupama Tripathi ने कहा…

ह्रदयस्पर्शी लघुकथा!!

रेणु ने कहा…

बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रिय सुधा जी।
जब सवाल पेट की भूख शान्त करने का हो तो कोई भविष्य की अपार संभावनाएं नहीं देखता।उसे चाहिये त्वरित उदरपूर्ति का साधन।इसी क्रम में अकरम जैसी अनगिन प्रतिभाएँ परिवार के पालन पोषण के लिए अपने सपनों का संसार छोड़ देती हैं।मार्मिक कहानी जो समाज की विद्रूपता पर कड़ा प्रहार करती है

Jyoti khare ने कहा…

सच बात है क्रिकेट से जरूरी है रोटी
वास्तविक सच से परिचित कराती
अच्छी लाघुकथा

Sudha Devrani ने कहा…

अत्यंत आभार एवं धन्यवाद पम्मी जी !

Sudha Devrani ने कहा…

जी, हार्दिक आभार एवं धन्यवाद आपका ।

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद जवं आभार मीना जी!

Sudha Devrani ने कहा…

जी, हार्दिक आभार एवं धन्यवाद आपका ।

Sudha Devrani ने कहा…

जी, रेणु जी ! हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

Sudha Devrani ने कहा…

जी, अत्यंत आभार एवं धन्यवाद आपका ।

Kamini Sinha ने कहा…

बच्चा ना है ये, पूरे चौदह बरस का हो रिया । और ये किरकेट फिरकेट तो अमीरों के चोंचले होवें । भूखा पेट रोटी माँगे, जे नाम से नहीं , काम से मिले है सेठ जी" !

सच, खाली पेट तो भजन भी नहीं होता फिर भविष्य संवारने के सपने कैसे आयेगा। मर्मस्पर्शी लघुकथा आदरणीय सुधा जी 🙏

Sudha Devrani ने कहा…

हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ. आलोक जी!

Sudha Devrani ने कहा…

जी, सही कहा आपने...
हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

Ankit Sachan ने कहा…

बहुत खूब

Alaknanda Singh ने कहा…

हकीकत से दो-चार करती अद्भुत कहानी सुधा जी, आपने ज़मीन दिखा दी ये कह कर कि और ये किरकेट फिरकेट तो अमीरों के चोंचले होवें । भूखा पेट रोटी माँगे, जे नाम से नहीं , काम से मिले है सेठ जी" !..वाह

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद अलकनंदा जी!

मरे बिना स्वर्ग ना मिलना

 कंधे में लटके थैले को खेत की मेंड मे रख साड़ी के पल्लू को कमर में लपेट उसी में दरांती ठूँस बड़े जतन से उस बूढ़े नीम में चढ़कर उसकी अधसूखी टहनिय...