और एक साल बीत गया

चित्र
प्रदत्त पंक्ति ' और एक साल बीत गया' पर मेरा एक प्रयास  और एक साल बीत गया  दिन मास पल छिन  श्वास तनिक रीत गया  हाँ ! और एक साल बीत गया ! ओस की सी बूँद जैसी उम्र भी टपक पड़ी  अंत से अजान ऐसी बेल ज्यों लटक खड़ी  मन प्रसून पर फिर से आस भ्रमर रीझ गया  और एक साल बीत गया ! साल भर चैन नहीं पाने की होड़ लगी  और, और, और अधिक संचय की दौड़ लगी  भान नहीं पोटली से प्राण तनिक छीज गया और एक साल बीत गया ! जो है सहेज उसे चैन की इक श्वास तो ले जीवन उद्देश्य जान सुख की कुछ आस तो ले    मन जो संतुष्ट किया वो ही जग जीत गया  और एक साल बीत गया ! नववर्ष के अग्रिम शुभकामनाओं के साथ पढ़िए मेरी एक और रचना निम्न लिंक पर -- ●  नववर्ष मंगलमय हो

क्रिकेट जैसे खेल अमीरों के चोंचले

 

Construction area

कन्स्ट्रक्शन एरिया में अकरम को देख शर्मा जी ने आवाज लगाई , "अरे अकरम ! बेटा आज तुम ग्राउण्ड में नहीं गये ? वहाँ तुम्हारी टीम हार रही है"।

"नमस्ते अंकल ! नहीं, मैं नहीं गया" । (अकरम ने अनमने से कहा)

तभी बीड़ी सुलगाते हुये कमर में लाल साफा बाँधे एक मजदूर शर्मा जी के सामने आकर बोला, "जी सेठ जी ! क्या काम पड़े अकरम से ? मैं उसका अब्बू" ।

"अरे नहीं भई, काम कुछ नहीं, वो,, मैं इसे क्रिकेट खेलते देखता हूँ । बहुत अच्छा खेलता है ये।  क्या कैच पकड़ता है !  बहुत बढ़िया !  क्रिकेट में आगे बढ़ाओ इसे। खूब खेलने दो। नाम रोशन कर देगा ये लड़का तुम्हारा ! शर्मा जी अकरम की तारीफों के पुल बाँधने लगे।

 बड़ा सा कश भर बीड़ी को पत्थर पे बुझा वापस माचिस की डिबिया में रख,  कमर का साफा खोलकर सिर में बाँधते हुए मजदूर मुस्कुराकर बोला, "हाँ सेठ जी ! कैच तो बढ़िया पकड़े ये ! तभी तो आज से काम पर ले आया इसे ।  वो देखो ! फसक्लास ईंटा कैच कर रिया" ।

पहले माले में खड़ा अकरम बेसमेन्ट से फैंकी ईंटें बड़े अच्छे से कैच कर रहा था, बिल्कुल क्रिकेट बॉल की तरह ।

उसे देखते हुए शर्मा जी बोले ,  "इतने छोटे बच्चे को काम पर ले आये !  खेलने कूदने की उमर में काम ? अरे ! ऐसे काम से क्या फायदा ?  खेलने दो उसे ! वैसे भी अभी तो बच्चा है ये" ।

"बच्चा ना है ये, पूरे चौदह बरस का हो रिया । और ये किरकेट फिरकेट तो अमीरों के चोंचले होवें । भूखा पेट रोटी माँगे, जे नाम से नहीं , काम से मिले है सेठ जी" !  कहते हुए उसने ईंटों का ढ़ेर उठाया और चल दिया ।

शर्मा जी भी अब कुछ कह नहीं पाये, बस कुछ देर तक देखते रहे, नीचे से ऊपर फैंकी ईटों को कैच करते इस होनहार फील्डर या फिर विकेट-कीपर को। जिनके लिए क्रिकेट जैसे खेल अमीरों के चोंचले हैं ।



टिप्पणियाँ

  1. वाह! समाज के सच को दर्शाती अत्यंत सार्थक लघुकथा!!! बधाई और आभार!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.विश्वमोहन जी !

      हटाएं
  2. सुधा दी, आज अकरम जैसे कई बच्चे है जिनकी प्रतिभा पेट की आग के आगे दम तोड़ देती है। सुंदर लघुकथा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार ज्योति जी !

      हटाएं
  3. सच बात है , जिनको दो वक्त की रोटी नहीं मिलती उनके लिए तो खेल अमीरों के चोंचले ही लगेंगे । सार्थक लघु कथा ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

      हटाएं

  4. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (२७-०५-२०२२ ) को
    'विश्वास,अविश्वास के रंगों से गुदे अनगिनत पत्र'(चर्चा अंक-४४४३)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार प्रिय अनीता जी मेरी रचना को मच प्रदान करने हेतु ।

      हटाएं

  5. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २७ मई २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी मेरी रचना को चयन करने हेतु ।

      हटाएं
  6. मर्म स्पर्शी लघु कथा सुधा जी सच बात है प्रतीभा तो दिखते दिखते दिखती है या नाम कमाती है पर भूखा पेट रोज रोटी मांगता है।
    गरीबों की प्रतिभा यूं ही घुट कर रह जाती है।
    यथार्थ पर प्रहार करती शानदार लघुकथा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार कुसुम जी !

      हटाएं
  7. भूखे पेट भजन नहीं होता । यथार्थ का सटीक चित्रण करती लघुकथा ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी!

      हटाएं
  8. नई सोच..
    लाजवाब..
    आभार..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  9. उम्दा कथानक शिल्प और भाषायी सौंदर्य बहुत सुन्दर...
    चार चाँद लगाने में शीर्षक पर श्रम खोज रहा है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आ.विभा जी !

      हटाएं
  10. बहुत खूब..बखूबी यथार्थ का चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
  11. ऐसी कई प्रतिभाएँ आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाती हैं। यथार्थ का चित्रण करती लघु-कथा।

    जवाब देंहटाएं
  12. गरीबी प्रतिभाओं को रोटी के जुगाड़ में नष्ट कर देती हैं । हृदयस्पर्शी सृजन सुधा जी !

    जवाब देंहटाएं
  13. सही बात, जिसे रोटी के ही लाले हों वह क्या करे? सभ्यता के विकास में पेट भर रोटी का सबसे बड़ा योगदान है।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रिय सुधा जी।
    जब सवाल पेट की भूख शान्त करने का हो तो कोई भविष्य की अपार संभावनाएं नहीं देखता।उसे चाहिये त्वरित उदरपूर्ति का साधन।इसी क्रम में अकरम जैसी अनगिन प्रतिभाएँ परिवार के पालन पोषण के लिए अपने सपनों का संसार छोड़ देती हैं।मार्मिक कहानी जो समाज की विद्रूपता पर कड़ा प्रहार करती है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, रेणु जी ! हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

      हटाएं
  15. सच बात है क्रिकेट से जरूरी है रोटी
    वास्तविक सच से परिचित कराती
    अच्छी लाघुकथा

    जवाब देंहटाएं
  16. बच्चा ना है ये, पूरे चौदह बरस का हो रिया । और ये किरकेट फिरकेट तो अमीरों के चोंचले होवें । भूखा पेट रोटी माँगे, जे नाम से नहीं , काम से मिले है सेठ जी" !

    सच, खाली पेट तो भजन भी नहीं होता फिर भविष्य संवारने के सपने कैसे आयेगा। मर्मस्पर्शी लघुकथा आदरणीय सुधा जी 🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, सही कहा आपने...
      हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

      हटाएं
  17. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ. आलोक जी!

    जवाब देंहटाएं
  18. हकीकत से दो-चार करती अद्भुत कहानी सुधा जी, आपने ज़मीन दिखा दी ये कह कर कि और ये किरकेट फिरकेट तो अमीरों के चोंचले होवें । भूखा पेट रोटी माँगे, जे नाम से नहीं , काम से मिले है सेठ जी" !..वाह

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण

सब क्या सोचेंगे !