बीती ताहि बिसार दे

चित्र
  स्मृतियों का दामन थामें मन कभी-कभी अतीत के भीषण बियाबान में पहुँच जाता है और भटकने लगता है उसी तकलीफ के साथ जिससे वर्षो पहले उबर भी लिए । ये दुख की यादें कितनी ही देर तक मन में, और ध्यान में उतर कर उन बीतें दुखों के घावों की पपड़ियाँ खुरच -खुरच कर उस दर्द को पुनः ताजा करने लगती हैं।  पता भी नहीं चलता कि यादों के झुरमुट में फंसे हम जाने - अनजाने ही उन दुखों का ध्यान कर रहे हैं जिनसे बड़ी बहादुरी से बहुत पहले निबट भी लिए । कहते हैं जो भी हम ध्यान करते हैं वही हमारे जीवन में घटित होता है और इस तरह हमारी ही नकारात्मक सोच और बीते दुखों का ध्यान करने के कारण हमारे वर्तमान के अच्छे खासे दिन भी फिरने लगते हैं ।  परंतु ये मन आज पर टिकता ही कहाँ है  ! कल से इतना जुड़ा है कि चैन ही नहीं इसे ।   ये 'कल' एक उम्र में आने वाले कल (भविष्य) के सुनहरे सपने लेकर जब युवाओं के ध्यान मे सजता है तो बहुत कुछ करवा जाता है परंतु ढ़लती उम्र के साथ यादों के बहाने बीते कल (अतीत) में जाकर बीते कष्टों और नकारात्मक अनुभवों का आंकलन करने में लग जाता है । फिर खुद ही कई समस्याओं को न्यौता देने...

आओ ! खुद से प्यार करें



Love myself
चित्र साभार pixabay.com से



चलो स्वयं से इश्क लड़ाएं 
कुछ मुस्काएं कुछ शरमाए !
एक गुलाब स्वयं को देकर
वेलेंटाइन अपना मनाएं !

आओ खुद से प्यार करें!
लव-शब कह इजहार करें!
बने-ठने कुछ अपने लिए,
दर्पण में आभार करें !!

इक छोटी सी डेट पे जाएं ,
कॉफी संग कोई मेज सजाएं ।
कुछ कह लें कुछ सुन लें यारा!
खुद से खुद की चैट कराएं !!

खुदगर्जी नहीं खुद से प्यार
यह तो तन मन का अधिकार
तन-मन  से ही है ये जीवन
कर लें जीवन का सत्कार !!

अरमानों के बीच खड़े,
दौलत के मायाजाल बड़े।
कभी तो निकलें इन सब से,
खुद से खुद के लिए लड़ें !

अपनों की परवाह हमें
अपनी भी कुछ आज करें
छोटी-छोटी फतह सराहें
अपने पर कुछ नाज करें

मरूथल से बीहड़ जीवन का 
मन -आँगन गुल्जार करें !
वेलेंटाइन के अवसर पर
आओ ! खुद से प्यार करें।।

         







टिप्पणियाँ

  1. वाह , खुद ही खुद के वैलेंटाइन बनें ।
    स्वयं के महत्त्व को जब तक खुद नहीं समझेंगे टैब तक दूसरा हमें क्या समझेगा ।
    बेहतरीन सृजन

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, आ. संगीता जी तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

      हटाएं
  2. मरूथल से बीहड़ जीवन का
    मन -आँगन गुल्जार करें !
    वेलेंटाइन के अवसर पर
    आओ ! खुद से प्यार करें।।
    बहुत ही सुंदर सृजन, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
  3. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्योति जी!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी लिखी कोई रचना सोमवार. 14 फरवरी 2022 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    संगीता स्वरूप

    जवाब देंहटाएं
  5. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (14-02-2022 ) को 'ओढ़ लबादा हंस का, घूम रहे हैं बाज' (चर्चा अंक 4341) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:30 AM के बाद प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।

    चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।

    यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    जवाब देंहटाएं
  6. अत्यंत आभार एवं धन्यवाद आ.रविन्द्र जी मेरी रचना चर्चा मंच पर साझा करने हेतु।

    जवाब देंहटाएं


  7. चलो स्वयं से इश्क लड़ाएं
    कुछ मुस्काएं कुछ शरमाए !
    एक गुलाब स्वयं को देकर
    वेलेंटाइन अपना मनाएं ......बहुत सुन्दर, मोहक सृजन!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार ज्योत्सना जी!

      हटाएं
  8. वाह्ह सुधा जी क्या खूब लिखा।
    सार्थक सृजन।
    अक्षरशः सकारात्मकता से लबालब मन में स्फूर्ति जगाती रचना।
    बधाई बहुत अच्छी लगी कविता ।
    सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं
  9. वास्तविकता यही है सुधाजी। जो स्वयं से प्रेम नहीं करता, खुद को महत्व नहीं देता, धीरे धीरे लोग भी उसे प्यार करना बंद कर देते हैं। वह दूसरों के प्रेम का नहीं, दया का पात्र बनकर रह जाता है । एकदम सटीक कविता रची आपने....
    खुदगर्जी नहीं खुद से प्यार
    यह तो तन मन का अधिकार
    तन-मन से ही है ये जीवन
    कर लें जीवन का सत्कार !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, मीना जी यही देखा है जीवन में...
      मेरे विचारों से सहमत होने एवं सराहनीय प्रतिक्रिया से उत्साहवर्धन करने हेतु तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आपका।

      हटाएं
  10. विशुद्ध स्वप्रेम। अति सुन्दर कहा।

    जवाब देंहटाएं
  11. चलो स्वयं से इश्क लड़ाएं
    कुछ मुस्काएं कुछ शरमाए !
    एक गुलाब स्वयं को देकर
    वेलेंटाइन अपना मनाएं .....
    वाह !! लाजवाब सृजन !

    जवाब देंहटाएं
  12. खुद से प्रेम । इससे अच्छा इश्क ए वेलेंटाइन कुछ हो ही नहीं सकता । स्वयं से प्रेम ही किसी से प्रेम का पात्र बना सकता है । बिल्कुल सटीक अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  13. खुद से प्रेम सभी के प्रेम में सरोबर होना है ... जीवन में उमंग रहती है तो सभी कुछ अच्छा लगता है, प्रेम का माहोल रहता अहि ... पर खुद के साथ साथ सबसे प्रेम करना भी जरूरी है ... वेलेंटाइन तो यही कहता है प्रेम करो ...

    जवाब देंहटाएं

  14. चलो स्वयं से इश्क लड़ाएं
    कुछ मुस्काएं कुछ शरमाए !
    एक गुलाब स्वयं को देकर
    वेलेंटाइन अपना मनाएं !,,,, बहुत सुंदर रचना,अपने आप से अपनी मुलाक़ात बहुत ज़रूरी है

    जवाब देंहटाएं
  15. आओ खुद से प्यार करें
    बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  16. सचमुच,बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सम्भाले ना सम्भल रहे अब तूफानी जज़्बात

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं