और एक साल बीत गया

चित्र
प्रदत्त पंक्ति ' और एक साल बीत गया' पर मेरा एक प्रयास  और एक साल बीत गया  दिन मास पल छिन  श्वास तनिक रीत गया  हाँ ! और एक साल बीत गया ! ओस की सी बूँद जैसी उम्र भी टपक पड़ी  अंत से अजान ऐसी बेल ज्यों लटक खड़ी  मन प्रसून पर फिर से आस भ्रमर रीझ गया  और एक साल बीत गया ! साल भर चैन नहीं पाने की होड़ लगी  और, और, और अधिक संचय की दौड़ लगी  भान नहीं पोटली से प्राण तनिक छीज गया और एक साल बीत गया ! जो है सहेज उसे चैन की इक श्वास तो ले जीवन उद्देश्य जान सुख की कुछ आस तो ले    मन जो संतुष्ट किया वो ही जग जीत गया  और एक साल बीत गया ! नववर्ष के अग्रिम शुभकामनाओं के साथ पढ़िए मेरी एक और रचना निम्न लिंक पर -- ●  नववर्ष मंगलमय हो

रक्षाबंधन

 

rakhi

चित्र साभार  pixabay से...

क्षाबंधन के दिन हमेशा की तरह आरती की थाल में दो राखियाँ देख शौर्य ने इस बार माँ से पूछा, 

"मम्मी! सबके घर में सिर्फ़ बहन ही भाई को राखी बाँधती है और हमने फिल्मों में भी यही देखा है न।

फिर आप ही क्यों मुझसे भी दीदी को राखी बँधवाती हो" ?  तो माँ बोली, 

"बेटा जानते हो न ये रक्षा बंधन है और इसका मतलब"...

"हाँ हाँ जानता हूँ रक्षा करने का प्रॉमिस है रक्षा बंधन का मतलब ,  पर दीदी इतनी सुकड़ी सी... ये भला मेरी रक्षा कैसे करेगी ? मम्मी !

रक्षा तो मैं इसकी करुँगा बड़े होकर। पड़ौस वाले भैय्या की तरह एकदम बॉडी बिल्डर बनकर...। 

इसीलिए मम्मी! अब से सिर्फ दीदी ही मुझे राखी बाँधेगी मैं उसे नही" ।    माँ की बात बीच में ही काटकर शौर्य बड़े उत्साह से बोला तो माँ ने मुस्कराकर कहा , "मेरे बॉडी बिल्डर ! तू तो बड़ा होकर उसकी रक्षा करेगा, पर वो तो तेरे बचपन से ही तेरी रक्षा कर रही है"।

"मेरी रक्षा और दीदी !   वो कैसे मम्मी"!  शौर्य ने पूछा तो माँ बोली, बच्चे जब तू बहुत नन्हा सा था न , तो तेरे सो जाने पर मैं अपने काम निबटाने चली जाती पर तू पता नहीं कब खिसककर बैड से गिरने को हो जाता तब तेरी दीदी तुझे अपने नन्हे हाथों से थामकर मुझे आवाज देकर बुलाती और तुझे गिरने से बचाकर तेरी रक्षा करती थी" ।

"हैं मम्मी ! सच्ची में ऐसा होता था ! शौर्य ने बड़े आश्चर्य से पूछा तो माँ बोली , "हाँ बिल्कुल! और तब से अभी तक तुझे मालूम नहीं वो कितनी बार तेरी रक्षा करती है

जब तू कोई बदमाशी या शरारत करता है तो हमारी डाँट से तुझे कौन बचाता है ? 

हमारी अनुपस्थिति में हमारे मना करने के बाबजूद भी तू टीवी देखता है न और कम्प्यूटर गेम भी खेलता है तब जानकर भी उस बात को छुपाकर तुझे सजा मिलने  से कौन बचाता है ? 

अपने हिस्से के चिप्स कुरकुरे और टॉफी कौन देता है तुझे?   और तो और तेरा छूटा हुआ होमवर्क भी तेरी ही हैंड राइटिंग में जल्दी-जल्दी निबटाकर तुझे तेरे दोस्तों के साथ समय पर खेलने जाने में कौन मदद करता है तेरी?

"ओहो ! तो मम्मी ! तो आपको ये सब भी पता है ?  हाँ मम्मी ! सच्ची में दीदी तो मेरी बहुत मदद करती है"।

"तो बेटा यही तो है रक्षा !    जो तुम दोनों को हमेशा एक दूसरे की करनी है तो प्रॉमिस भी दोनों को ही करना होगा न....।

रक्षा सिर्फ भाई ही करे बहन की ये जरूरी नहीं,  बहने भी भाई की रक्षा करती हैं चाहे पास हों या दूर , हमेशा भाई के साथ होती हैं उसका मानसिक सम्बल बनकर। हर वक्त भगवान से उसकी खुशहाली की प्रार्थना करती हैं।

इसीलिए  बेटा तुम दोनों ही एक दूसरे को ये रक्षा सूत्र बाँधकर हमेशा एक दूसरे की रक्षा करने एवं साथ देने का प्रॉमिस करोगे"।

"हाँ मम्मी ! हम दोनों ही हमेशा की तरह  एक - दूसरे को राखी  बाँधेंगे !  और  प्रॉमिस करेंगे कि हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे और एक-दूसरे की रक्षा करेंगे।

आओ न दीदी ! इस बार तो मैं आपको दो राखी बाधूँगा शौर्य ने कहा तो उसकी दीदी बोली चाहे तो चार बाँध ले भाई पर गिप्ट एक ही मिलेगा... हैं न मम्मी ! 

और सब खिलखिला कर हँस पड़े।


रक्षाबंधन पर मेरी एक कविता

जरा अलग सा अबकी मैंने राखी पर्व मनाया


टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 22 अगस्त 2021 शाम 3.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद आ.यशोदा जी मेरी रचना को सांध्य दैनिक मुखरित मौन में साझा करने हेतू।

      हटाएं
  2. अच्छी कहानी !
    भाई के लिए भगवान जी की तरफ़ से सबसे अच्छी गिफ्ट उसकी बहन होती है और बहन के लिए सबसे अच्छी गिफ्ट उसका भाई होता है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा आपने सर!पर आजकल तो भाई बहन के प्रेम को गिफ्ट से ही तोला जा रहा है...
      सादर आभार एवं धन्यवाद आपका।

      हटाएं
  3. सब सबकी रक्षा करें..
    सुन्दर कहानी।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर संदेश लिए बहुत सुन्दर कहानी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभारी हूँ मीना जी!बहुत बहुत धन्यवाद आपका।

      हटाएं
  5. बडी अच्छी कहानी। आपकी कहानियों में गहरे नैतिक मूल्य छिपे हुए हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार अनिल साहू जी!
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

      हटाएं
  6. अत्यंत आभार एवं धन्यवाद ज्योति जी!

    जवाब देंहटाएं
  7. कितना कुछ कह दिया आपने इस कहानी के माध्यम से ... रक्षा का व्रत तो एक बहन सदा ही लेती है ...
    परिवार की रक्षा, संस्कार की रक्षा तो न जाने अनजाने किन किन बातों की रक्षा करती हैं बेटियाँ ...
    सुन्दर कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, सही कहा आपने...
      हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपका।

      हटाएं
  8. बहुत सुन्दर कहानी , भाई बहन का प्रेम होता ही है अनूठा । राधे राधे

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद आ.सुरेंद्र जी!
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है
      सादर आभार।

      हटाएं
  9. बहुत सुंदर और प्रेरक सार है, आपकी इस कथा का सुधा जी, लड़कियों के प्रति प्रेरणा देती कथा के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी !

      हटाएं
  10. आभारी हूँ अनीता जी तहेदिल से धन्यवाद आपका मेरी रचना को चर्चा मंच पर साझा करने हेतु।

    जवाब देंहटाएं
  11. भाई-बहन का स्नेह बंधन अटूट है। बड़े मार्गदर्शक की भूमिका में रिश्तों की समझ ओर सामंजस्य की सीख देते हुए और भी मजबूत करते हैं।
    सुंदर संदेशात्मक कहानी प्रिय सुधा जी।
    सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रिय श्वेता जी! सुन्दर सराहनीय प्रतिक्रिया से उत्साह द्विगुणितकरने हेतु...।

      हटाएं
  12. बहुत सुंदर कहानी सुधा जी, बात बात में भावात्मक रिश्तों के छोटे छोटे पहलुओं पर गहन दृष्टि डालती संदेशप्रद कथा।
    अभिनव, सहज सुंदर।।

    जवाब देंहटाएं
  13. बच्चों की बातें कितनी बार दूर की बात कह जाती हैं ...
    सोचने को विवश करती हैं .. त्योहारों का असल मतलब उनके बाल मन को सही तरह से समझाना कितना जरूरी होता है ... अच्छी कहानी है बहुत ही ...
    रक्षाबंधन ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपका नासवा जी!

      हटाएं
  14. बहुत ही सुन्दर सृजन । ये संस्कार ही आगे बढ़कर समझदारी बनता है ।

    जवाब देंहटाएं
  15. कितनी सही और सार्थक सोच । बेहतरीन लघुकथा । 👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद आ.संगीता जी!
      सादर आभार।

      हटाएं
  16. बहुत ही सकारात्मक और प्रगतिशील सोच का संदेश देती सार्थक कहानी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आदरणीय
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

      हटाएं
  17. बेहतरीन शब्द संयोजन के साथ उत्कृष्ट रचना। बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार संतोष जी!
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण

सब क्या सोचेंगे !