मन की उलझनें

चित्र
बेटे की नौकरी अच्छी कम्पनी में लगी तो शर्मा दम्पति खुशी से फूले नहीं समा रहे थे,परन्तु साथ ही उसके घर से दूर चले जाने से दुःखी भी थे । उन्हें हर पल उसकी ही चिंता लगी रहती ।  बार-बार उसे फोन करते और तमाम नसीहतें देते । उसके जाने के बाद उन्हें लगता जैसे अब उनके पास कोई काम ही नहीं बचा, और उधर बेटा अपनी नयी दुनिया में मस्त था ।   पहली ही सुबह वह देर से सोकर उठा और मोबाइल चैक किया तो देखा कि घर से इतने सारे मिस्ड कॉल्स! "क्या पापा ! आप भी न ! सुबह-सुबह इत्ते फोन कौन करता है" ? कॉलबैक करके बोला , तो शर्मा जी बोले, "बेटा ! इत्ती देर तक कौन सोता है ? अब तुम्हारी मम्मी थोड़े ना है वहाँ पर तुम्हारे साथ, जो तुम्हें सब तैयार मिले ! बताओ कब क्या करोगे तुम ?  लेट हो जायेगी ऑफिस के लिए" ! "डोंट वरी पापा ! ऑफिस  बारह बजे बाद शुरू होना है । और रात बारह बजे से भी लेट तक जगा था मैं ! फिर जल्दी कैसे उठता"? "अच्छा ! तो फिर हमेशा ऐसे ही चलेगा" ? पापा की आवाज में चिंता थी । "हाँ पापा ! जानते हो न कम्पनी यूएस"... "हाँ हाँ समझ गया बेटा ! चल अब जल्दी से अपन...

'प्रवासी'

  migrators


मुक्तक---मेरा प्रथम प्रयास
                      (1)
हमें तो गर्व था खुद पे कि हम भारत के वासी हैं
दुखी हैं आज जब जाना यहाँ तो हम प्रवासी हैं
सियासत की सुनो जानो तो बस इक वोट भर हैं हम
सिवा इसके नहीं कुछ भी बस अंत्यज उपवासी हैं
         
                       ( 2)
महामारी के संकट में आज दर-दर भटकते हैं
जो मंजिल थी चुनी खुद ही उसी में अब अटकते हैं
मदद के नाम पर नेता सियासी खेल हैं रचते
कहीं मोहरे कहीं प्यादे बने हम यूँ लटकते हैं

                         (3)
सहारे के दिखावे में जो भावुकता दिखाते हैं
बड़े दानी बने मिलके जो तस्वीरें खिंचाते हैं
सजे से बन्द डिब्बे यों मिले अक्सर हमें खाली
किसी की बेबसी पर भी सियासत ही सजाते हैं

        चित्र गूगल से साभार....

टिप्पणियाँ

  1. वाह!

    पीड़ित मानवता की आह को समेटते प्रभावशाली मुक्तक जो सीधे मर्म को छू लेते हैं।
    बधाई एवं शुभकामनाएँ।
    लिखते रहिए।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद रविन्द्र जी!उत्साहवर्धन हेतु...
      सादर आभार।

      हटाएं
  2. पीड़ित मन की व्यथा बताती रचना। हम बस सरकारी दस्तावेजों में एक संख्या बनकर रह गए हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद, विकास जी !
      सादर आभार.?

      हटाएं
  3. सादर नमस्कार,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा मंगलवार (02-06-2020) को
    "हमारे देश में मजदूर की, किस्मत हुई खोटी" (चर्चा अंक-3720)
    पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है ।

    "मीना भारद्वाज"

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद मीना जी!चर्चा मंच पर मेरी रचना साझा करने हेतु..
      सस्नेह आभार।

      हटाएं
  4. वाह!!सखी सुधा जी ,बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद, शुभा जी !
      सादर आभार...।

      हटाएं
  5. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद ज्योति जी!
      सस्नेह आभार।

      हटाएं
  6. वाह ...."किसी की बेबसी पर सियासत ही सजातें हैं"
    लाज़बाब रचना सुधा जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार उर्मिला जी!

      हटाएं
  7. अद्भुत.. सभी मुक्तक शानदार👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह सखी बहुत ही सुन्दर रचना 🙏🌹

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुन्दर मुक्तक हैं सब्जी .... प्रवासियों के जावन को लक्षित करते भाव को बाखूबी लिखा है आपने इन मुक्तक में ...
    पहला प्रयास है आपका जी बहुत ही सफल है ... ऐसे ही लिखती रहे ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, नासवा जी!उत्साहवर्धन हेतु बहुत बहुत धन्यवाद आपका...।
      सादर आभार।

      हटाएं
  10. अपने ही घर में बेगाने हो गए
    बड़ी विडम्बना है सियासत का खेल बदस्तूर जारी रहता है
    मरमस्पर्शी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद खूबसूरत मुक्तक सखी 👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  12. हमें तो गर्व था खुद पे कि हम भारत के वासी हैं
    दुखी हैं आज जब जाना यहाँ तो हम प्रवासी हैं
    सियासत की सुनो जानो तो बस इक वोट भर हैं हम
    सिवा इसके नहीं कुछ भी बस अंत्यज उपवासी हैं...
    हर मेहनतकश भारतीय की यहीं अंतर्व्यथा है। बहुत सुंदर चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद आपका आ. विश्वमोहन जी !

      हटाएं
  13. बहुत सुन्दर रचना.... माननीयों की संवेदन शून्यता देखकर दुःख होता है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.अनिल जी!
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण

सब क्या सोचेंगे !