दोहे - सावन में शिव भक्ति

चित्र
              ■  सावन आया सावन मास है , मंदिर लगी कतार । भक्त डूबते भक्ति में, गूँज रही जयकार ।। लिंग रूप भगवान का, पूजन करते भक्त । कर दर्शन शिवलिंग के,  हुआ हृदय अनुरक्त । ओघड़दानी देव शिव, बाबा भोलेनाथ । जपें नाम सब आपका, जोड़े दोनों हाथ ।। करो कृपा मुझ दीन पर, हे शिव गौरीनाथ । हर लो दुख संताप प्रभु, सर पर रख दो हाथ ।। बम बम भोले बोलकर, भक्त करें जयकार । विधिवत व्रत पूजन करें, मिलती खुशी अपार ।।                      ■   काँवड काँधे में काँवड सजे, होंठों मे शिव नाम । शिव शंकर की भक्ति से, बनते बिगड़े काम ।। काँवड़िया काँवड़ लिये, चलते नंगे पाँव । बम बम के जयघोष से,  गूँज रहे हैं गाँव ।। काँधे पर काँवड़ लिये, भक्त चले हरिद्वार । काँवड़ गंगाजल भरे, चले शंभु के द्वार  ।। काँवड़िया काँवड़ लिए , गाते शिव के गीत । जीवन उनका धन्य है, शिव से जिनको प्रीत ।। सादर अभिनंदन🙏🙏 पढ़िये भगवान शिव पर आधारित कुण्डलिया छंद निम्न लिंक पर ●  हरते सबके कष्ट सदाशिव भोले शंकर

अतीती स्मृतियाँँ

प्रदत्त चित्र पर मेरी भावाभिव्यक्ति

Experience and past memories


फूल गुलाब तुम्हें भेजा जो
जाने कहाँ मुरझाया होगा
तुमने मेरे प्रेम पुष्प को
यूँ ही कहीं ठुकराया होगा

टूटा होगा तृण-तृण में वो
जैसे मेरा दिल है टूटा....
रोया होगा उस पल वो भी
जान तिरा वो प्रेम था झूठा
दिल पे पड़ी गाँठों को ऐसे
कब किसने सुलझाया होगा
फूल गुलाब तुम्हें भेजा जो
जाने कहाँ मुरझाया होगा

आज उन्हीं राहों पे आकर
देखो मैं जी भर रोया हूँ
प्यार में था तब प्यार में अब भी
तेरी यादों में खोया हूँ।
अतीत की उन मीठी बातों में
कैसे मन बहलाया होगा....
फूल गुलाब तुम्हें भेजा जो
जाने कहाँ मुरझाया होगा

एक बारगी लौट के आओ
देखो मेरा हाल है क्या
जीवन संध्या भी ढ़लती है
दिन हफ्ते या साल है क्या.
रिसते घावों के दर्द में ऐसे
मलहम किसने लगाया होगा
फूल गुलाब तुम्हें भेजा जो
जाने कहाँ मुरझाया होगा।।


टिप्पणियाँ

  1. वक़्त-बेवक्त की बातों में
    जीवन के झंझावातों में।
    तक-तक के आंखें बरस गईं
    रातों की बरसातों में।
    न नैन मुंदे न रैन गये
    उषा ने अँजोर बिछाया होगा
    फूल गुलाब तुमने भेजे जो
    जाने कौन सजाया होगा। 😀🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय विश्वमोहन जी !
      लाजवाब पंक्तियाँ🙏🙏🙏🙏🙏
      हृदयतल से धन्यवाद आपका।

      हटाएं
    2. अतिसुंदर अभिव्यक्ति 🌷👌👍

      हटाएं
    3. अत्यंत आभार आपका सचिन जी !
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

      हटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. आज उन्हीं राहों पे आकर
    देखो मैं जी भर रोया हूँ
    प्यार में था तब प्यार में अब भी
    तेरी यादों में खोया हूँ।...
    बहुत खूब !!
    चित्र के साथ भाव जीवन्त हो उठे ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभारी हूँ मीना जी!हृदयतल से धन्यवाद आपका।

      हटाएं
  4. प्रेम से ओतप्रोत बहुत ही सुंदर रचना, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद ज्योति जी!
      सस्नेह आभार।

      हटाएं
  5. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 20 एप्रिल 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद यशोदा जी !मेरी रचना साझा करने के लिए...
      सादर आभार।

      हटाएं
  6. छाया चित्र पे रचना इतना आसन कार्य नहीं होता ... चित्र की भावनाओं को सजीव जिया है आपने ...
    बहुत सुब्दर और सार्थक अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी अनमोल सराहना पाकर रचना सार्थक हुई एवं श्रमसाध्य। तहेदिल से धन्यवाद मनोबल बढ़ाने हेतु।
      सादर आभार ।

      हटाएं
  7. आज उन्हीं राहों पे आकर
    देखो मैं जी भर रोया हूँ
    प्यार में था तब प्यार में अब भी
    तेरी यादों में खोया हूँ।
    अतीत की उन मीठी बातों में
    कैसे मन बहलाया होगा....
    फूल गुलाब तुम्हें भेजा जो
    जाने कहाँ मुरझाया होगा..
    प्रिय सुधा जी , ये रचना तो उसी दिन पढ़ ली थी पर इस भावपूर्ण सृजन पर प्रतिक्रिया देना तत्काल संभव ना हो सका| इतनी भावपूर्ण रचना कि पढ़कर अनायास आँखें नम हो जाएँ | अगर ये चित्र पर लेखन है तो मैं कहूंगी इससे बेहतर शायद कोई लिख ना पाता| पुरानी राहों पर आकर यादों से मिलना कितना दर्दनाक होता होगा | अत्यंत सराहनीय रचना के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभारी हूँ सखी! हृदयतल से धन्यवाद आपका उत्साहवर्धक समीक्षा हेतु।

      हटाएं
  8. बहुत सुंदर सृजन सुधा जी।
    मन को स्पर्स करते कोमल भाव।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद आ.कुसुम जी !
      आत्मिक आभार।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सम्भाले ना सम्भल रहे अब तूफानी जज़्बात

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं