
बसंत की मेजबानी अभी चल ही रही थी,
तभी दरवाजे पर दस्तक दे गर्मी बोली ,
"लो मैंं आ गई"
औऱ फिर सब एक साथ बोल उठे,
उफ ! गर्मी आ गई !
हाँ ! मैं आ गयी, अब क्या हुआ ?
सखी सर्दी जब थी यहाँ आई,
तब भी तुम कहाँ खुश थे भाई !
रोज स्मरण कर मुझे
कोसे थे सर्दी को तुम
ताने - बाने सर्दी सुनकर
चुप लौटी बेचारी बनकर ।
उसे मिटाने और निबटाने,
क्या-क्या नहीं किये थे तुम ।
उसे मिटाने और निबटाने,
क्या-क्या नहीं किये थे तुम ।
पेड़ भी सारे काट गिराये,
बस तुमको तब धूप ही भाये ?
छाँव कहीं पर रह ना जाए,
राहों के भी वृक्ष कटाये ।
बस तुमको तब धूप ही भाये ?
छाँव कहीं पर रह ना जाए,
राहों के भी वृक्ष कटाये ।
जगह-जगह अलाव जलाकर,
फिर सर्दी को तुम निबटाये ।
गयी बेचारी अपमानित सी होकर,
बसंत आ गया फिर मुँह धोकर
फिर सर्दी को तुम निबटाये ।
गयी बेचारी अपमानित सी होकर,
बसंत आ गया फिर मुँह धोकर
दो दिन की मेहमानवाजी
फिर तुम सबको भा गयी।
"पर अब लो मैं आ गयी"
करो जतन मुझसे निबटो तुम,
मैं हर घर -आँगन में छा गयी
"लो मैं आ गयी"
फिर तुम सबको भा गयी।
"पर अब लो मैं आ गयी"
करो जतन मुझसे निबटो तुम,
मैं हर घर -आँगन में छा गयी
"लो मैं आ गयी"
-सुधा देवरानी
5 टिप्पणियां:
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 14 दिसम्बर 2022 को साझा की गयी है...
पाँच लिंकों का आनन्द परआप भी आइएगा....धन्यवाद!
तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आ.यशोदा जी ! पाँच लिंको के आनंद में मेरी रचना चयन करने हेतु ।
अभी तो सर्दी ही चल रही । सर्दी में गर्मी का मज़ा । यूँ बीच में बसंत खड़ा है ।
सखी सर्दी जब थी यहाँ आई,
तब भी तुम कहाँ खुश थे भाई !
सही कहा गर्मी ने। हल्की फुल्की सी प्यारी रचना,🙏
सहज सरल अभिव्यक्ति।
मानव मन को जो हो वो न भाए ।
एक टिप्पणी भेजें