शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

गलतफ़हमी

 

Nayisoch-short story

मम्मी ! क्यों इतना गलत बोल रही हो आप भाभी के बारे में ?  आंटी ने सही ही तो कहा कि दिखने में तो बड़ी मासूम और सीधी सादी है वो ।

हाँ आंटी ! बहुत मासूम, सीधी-सादी और सुंदर दिखती हैं मेरी भाभी और जैसी दिखती हैं न, हैं भी बिल्कुल वैसी ही । निधि ने अपनी माँ और उनकी सहेली की बातचीत के बीच हस्तक्षेप किया तो माँ गुस्से से तिलमिलाकर अपनी सहेली से बोली , "देखा ! देखा तूने ! इसने मेरा बेटा ही नहीं अब मेरी बेटी भी अपनी तरफ कर ली है। ऐसी है ये, दिखने में सीधी- सादी पर मन से कपटी और झूठी" ।

फिर आँखें तरेरकर निधि से बोली, जब पूरी बात पता न हो, तो चुप रह लिया कर ! अब जाती है या लगाऊँ एक दो...

"नहीं मम्मी ! नहीं जाउँगी मैं, चाहे आप मार भी लो। और कौन सी बात नहीं पता मुझे ? बता भी दो ? देख रही हूँ मैं भी आपको ।  कैसी उखड़ी-उखड़ी हो आप भाभी के साथ !  बेचारी भाभी कित्ती कोशिश कर रही हैं आपको खुश करने की,  पर आप हो कि... हद हो गयी अब तो" !   निधि भी नाराजगी से बोली तो माँ ने आलमारी से एक सूट पीस निकाल कर झटके से उसकी तरफ फेंककर कहा, "ले ! जान ले तू भी अपनी प्यारी भाभी की करतूत" ! 

सूट को इधर उधर टटोलते हुए निधि बोली,  "करतूत ! कैसी करतूत मम्मी ? ये तो वही सूट है न, जो भाभी लायी आपके लिए ! कित्ता सुन्दर तो है ! है ना आंटी" ? (सूट दिखाते हुए )

"अरे ! अकल की दुश्मन ! सूट नहीं सूट के दाम देख पूरे इक्कीस सौ ! कहती है उसी दुकान से लाये जहाँ आपने भेजा था ।  अब बता ? वहाँ से तो तेरे पापाजी हमेशा लाते थे। कभी इत्ता मँहगा लाये वे ? मैंने कहा मैं वापस करके आउँगी इसे ! तो नीरज मना कर रहा । करेगा ही बीबी ने पट्टी पढ़ा दी होगी"। 

 "क्या पट्टी पढ़ाई होगी मम्मी ? ठीक ही तो कह रहा है भाई ! अच्छा थोड़े ना लगता है ऐसे वापस करना , जब सूट पसंद है । तो रख क्यों नहीं लेती आप" ?

"अरे ! इत्ता मँहगा ? इसी कपड़े में ऐसा ही सूट तेरे पापाजी तो साढ़े चार सौ या पाँच सौ तक ही लाते थे , अब या तो उस दुकानदार ने इन्हें ठग लिया या फिर ये मुझे बेवकूफ बना रही है। (सहेली की तरफ देखकर) हैं न " ।

"अरे मम्मी रुको ! ऐसा मत सोचो (कहकर निधि हाथ जोड़कर बोली "सॉरी पापाजी ! आज आपसे किया प्रॉमिस तोड़ रही हूँ,बहुत बहुत सॉरी ! पर आज ये प्रॉमिस नहीं तोड़ा न, तो यहाँ सास-बहू के रिश्ते में मनमुटाव बढ़ता ही जायेगा , मुझे माफ करना पापाजी" ! )  फिर बोली  "मम्मी ! ना तो दुकानदार ने उन्हें ठगा है और ना ही भाभी  झूठ बोल रही,  झूठ तो आपसे पापाजी कहा करते थे" ।

"चुप !  एकदम चुप  ! , नहीं तो लगाउँगी कसके ! दिमाग ठीक है तेरा ! अरे तेरे पापाजी क्यों झूठ बोलते मुझसे, वह भी मेरे ही सूट के लिए" ! गुस्से से तमतमाकर माँ बोली तो निधि ने कहा ,  "हाँ मम्मी ! यही सच है पापाजी हमेशा आपके सूट मँहगे लाकर आपको सस्ते दाम बताते थे । और हमसे भी प्रॉमिस लिया था कि आपको कभी ना बतायें आपके सूट के सही दाम"।

"पर क्यों  ? ऐसा क्यों करते थे तेरे पापाजी "? अब माँ कुछ शान्त एवं विस्मित सी थी,  तब निधि बोली, "मम्मी ! पापाजी कहते थे कि तुम्हारी मम्मी मँहगे सूट जल्दी से पहनती नहीं, बस आलमारी में सजाकर रखती है और पुराने घिसे-पिटे सूट ही पहनती रहती है  । इसलिए सस्ता बताते थे आपको, ताकि आप उन्हें जल्दी से पहन लो। और भाभी को इस बात की जानकारी नहीं थी , नहीं तो वो भी"...

"हाँ ! वो भी झूठ बोल देती मुझसे ! पर मैं तब भी उसे दोषी ही मानती , पैसों का हिसाब भी तो गोल-मोल ही करना पड़ता न उसे"। रुँधे गले से माँ बोली  तो सहेली भी अपनी नम आँखें पौंछकर माँ का कंधा सहलाती हुई बोली "ग़लतफ़हमी की वजह से बिना बात का मनमुटाव था, जा जाकर लाड दे दे उसे । बेचारी परेशान होगी"।

माँ ने उठकर डबडबाई आँखों से सामने टँगी पति की तस्वीर पर हाथ फेरा फिर दुपट्टे से आँसू पौंछकर बहू को आवाज देते हुए चली गयी उसके पास, अनबन भुलाकर सारे गिले शिकवे मिटाने ।





25 टिप्‍पणियां:

Meena Bhardwaj ने कहा…

अपनेपन से किये गए कार्य भी कभी-कभी ग़लतफ़हमी पैदा कर देते हैं । बेटी के समझाने पर माँ का बहू से प्यार और लघुकथा का सुखद समापन .., पढ़कर बहुत अच्छा लगा। घर-गृहस्थी के ताने-बाने में सृजित बहुत सुन्दर लघुकथा ।

yashoda Agrawal ने कहा…

व्वाहहहहहहह
ऐसी ही चालाकी हमारे श्रीमान जी भी करते थे अपनी मां के साथ
सादर

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार मीनाजी आपकी अनमोल प्रतिक्रिया पाकर सृजन सार्थक हुआ ।

Sudha Devrani ने कहा…

अच्छा ! फिर तो लेखन और भी सार्थक हो गया ।😊
दिल से आभार एवं धन्यवाद आपका ।

Sudha Devrani ने कहा…

सादर आभार एवं धन्यवाद सखी !

Kamini Sinha ने कहा…

सादर नमस्कार ,

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (11-12-22} को "दरक रहे हैं शैल"(चर्चा अंक 4625) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
------------
कामिनी सिन्हा

Sudha Devrani ने कहा…

सादर आभार एवं धन्यवाद कामिनी जी ! गलतफ़हमी को चर्चा मंच में स्थान देने हेतु ।

शैलेन्द्र थपलियाल ने कहा…

बहुत सुंदर सुखांत का भरपूर आनंद मिला

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपकी लिखी रचना सोमवार 12 दिसंबर 2022 को
पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।

संगीता स्वरूप

Abhilasha ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रोचक और सुखांत सृजन सखी

Sudha Devrani ने कहा…

सस्नेह आभार भाई !

Sudha Devrani ने कहा…

सादर आभार एवं धन्यवाद आ.संगीता जी ! मेरी रचना चयन करने हेतु ।

Sudha Devrani ने कहा…

दिल से धन्यवाद एवं आभार सखी !

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

बहुत से घरों में अक्सर ऐसे ही जाने अनजाने में संबंधों में दरार आ जाती है, पर समय रहते अगर गलतफहमी दूर हो जाय तो ऐसे ही सुखांत देखने को मिलता है,विचारणीय और अनुकरणीय विषय पर सुंदर कहानी ।

Alaknanda Singh ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत अल्‍फाज़ से सजी कहानी- सास और बहू के रिश्‍ते को बड़ी आसानी से आपने प्रेम में पिरो दिया...वाह सुधा जी

मन की वीणा ने कहा…

रोजमर्रा के छोटे छोटे मुद्दों को आप बहुत ही नजाकतता से परिणाम और उपाय के साथ पेश करते हो सुधा जी आपकी सकारात्मक सोच में समाज को लिए एक साफ सुथरा आईना दिखाया जाता है।
अप्रतिम सृजन।

शुभा ने कहा…

वाह!सुधा जी ,बहुत खूबसूरत सृजन । ऐसी गलतफहमियां जीवन को दुष्कर बना देती हैं पर अंत भला तो सब भला ।

Sudha Devrani ने कहा…

जी, दिल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

Sudha Devrani ने कहा…

हार्दिक आभार एवं धन्यवाद अलकनंदा जी !

Sudha Devrani ने कहा…

तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आ.कुसुम जी !

Sudha Devrani ने कहा…

जी, हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आपका।

Onkar ने कहा…

सुंदर सृजन

Kamini Sinha ने कहा…

ऐसी ही गलतफहमियां तो रिश्तों में दरार ला देती है, बहुत ही सुन्दर कहानी,सादर नमन सुधा जी 🙏

Sudha Devrani ने कहा…

हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.ओंकार जी !

Sudha Devrani ने कहा…

हार्दिक धन्यवाद एवं आभार कामिनी जी !

हो सके तो समभाव रहें

जीवन की धारा के बीचों-बीच बहते चले गये ।  कभी किनारे की चाहना ही न की ।  बतेरे किनारे भाये नजरों को , लुभाए भी मन को ,  पर रुके नहीं कहीं, ब...