मन की उलझनें

चित्र
बेटे की नौकरी अच्छी कम्पनी में लगी तो शर्मा दम्पति खुशी से फूले नहीं समा रहे थे,परन्तु साथ ही उसके घर से दूर चले जाने से दुःखी भी थे । उन्हें हर पल उसकी ही चिंता लगी रहती ।  बार-बार उसे फोन करते और तमाम नसीहतें देते । उसके जाने के बाद उन्हें लगता जैसे अब उनके पास कोई काम ही नहीं बचा, और उधर बेटा अपनी नयी दुनिया में मस्त था ।   पहली ही सुबह वह देर से सोकर उठा और मोबाइल चैक किया तो देखा कि घर से इतने सारे मिस्ड कॉल्स! "क्या पापा ! आप भी न ! सुबह-सुबह इत्ते फोन कौन करता है" ? कॉलबैक करके बोला , तो शर्मा जी बोले, "बेटा ! इत्ती देर तक कौन सोता है ? अब तुम्हारी मम्मी थोड़े ना है वहाँ पर तुम्हारे साथ, जो तुम्हें सब तैयार मिले ! बताओ कब क्या करोगे तुम ?  लेट हो जायेगी ऑफिस के लिए" ! "डोंट वरी पापा ! ऑफिस  बारह बजे बाद शुरू होना है । और रात बारह बजे से भी लेट तक जगा था मैं ! फिर जल्दी कैसे उठता"? "अच्छा ! तो फिर हमेशा ऐसे ही चलेगा" ? पापा की आवाज में चिंता थी । "हाँ पापा ! जानते हो न कम्पनी यूएस"... "हाँ हाँ समझ गया बेटा ! चल अब जल्दी से अपन...

पिज्जा का भोग

 

Pizza

"अभी कोई नहीं खायेगा, पहले मुझे भगवान जी को़ भोग लगाने दो" विक्की डाइनिंग टेबल में रखे पिज्जा से एक पीस उठाते हुए बोला, तो माँ  उसे समझाते हुए बोली ;...

"बेटा! ये प्रसाद नहीं जो भोग लगाएं, और किस खुशी में भोग लगाना है तुम्हें....?     बता दिया होता हम थोड़े पेड़े ले आते। पर तुमने तो पिज्जा मंगवाया था न"।

"हाँ मम्मी ! पिज्जा ही चाहिए था भगवान जी के लिए। उन्होंने मेरी इतनी बड़ी विश पूरी की, तो पिज्जा तो बनता है न, उनके लिए"....।

"अरे ! पिज्जा का भोग कौन लगाता है भला " ?...

"वही तो मम्मी ! कोई नहीं लगाता पिज्जा का भोग.....   बेचारे भगवान जी भी तो हमेशा से पेड़े और मिठाई खा- खा के बोर हो गये होंगे ,   हैं न.......।

और जब मुझे सेलिब्रेशन के लिए पिज्जा चाहिए तो भगवान जी को वही पुराने पेड़े क्यों "?...

"पर बेटा पिज्जा का भोग नहीं लगाते !

वैसे तुम्हारी कौन सी विश पूरी हुई"? माँ ने कोतुहलवश पूछा ;....

"मम्मी ! वो हमारी इंग्लिश टीचर हैं न ...वो चेंज हो गयी हैं, अब वे हमें इंग्लिश नहीं पढायेंगी, इंग्लिश तो क्या वे हमें अब कुछ भी नहीं पढ़ायेंगी....हमारी क्लास में आयेंगी ही नहीं....ये....ए....( खुशी से शोर मचाते हुए उछलता है)।

तो ये विश थी तुम्हारी....? पर क्यों ?  उसकी बाँह पकड़कर रोकते हुये मम्मी ने पूछा,

रहने दीजिए मम्मी!आप नहीं समझेंगे।

बाँह छुड़ाते हुए विक्की बोला और पिज्जा लेकर घर में बने मंदिर में घुस गया।

        चित्र साभार,pixabay  से..


टिप्पणियाँ

  1. गोपेश मोहन जैसवाल9 जून 2021 को 3:33 pm बजे

    इसको कहते हैं सच्ची और निश्छल भक्ति !

    जवाब देंहटाएं
  2. वही तो मम्मी ! कोई नहीं लगाता पिज्जा का भोग..... बेचारे भगवान जी भी तो हमेशा से पेड़े और मिठाई खा- खा के बोर हो गये होंगे , हैं न.......।

    और जब मुझे सेलिब्रेशन के लिए
    वाकई समय बहुत गतिमान है, वक्त हर विचार को अपनी कसौटी पर जरूर तोलता है।और हाँ जो वस्तु बच्चों को प्रिय हैं,उसका भोग यदि वे लगायें, तो बालहठ हेतु स्वीकार्य।

    जवाब देंहटाएं
  3. बाल मन का बालहठ,बहुत ही प्यारा और मन को छूने वाला विषय चुना अपने सुधा जी। इस कहानी से नई सीख भी मिली । आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद जिज्ञासा जी !
      सस्नेह आभार।

      हटाएं
  4. बालमनोविज्ञान पर लिखी अच्छी कहानी।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद आ.संगीता जी !
      सादर आभार।

      हटाएं
  5. इसे ही कहते है सच्ची भक्ति। बहुत सुंदर लघुकथा, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद ज्योति जी!
      सादर आभार।

      हटाएं
  6. बाल सुलभ भावनाओं को बड़ी ख़ूबसूरती से उकेरा है आपने - - सुन्दर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  7. अत्यंत आभार एवं धन्यवाद मीना जी! मेरी रचना को चर्चा मंच पर साझा करने हेतु...।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बढ़िया प्रियसुधा जी। भगवान के भी दिन बहुरे। सच है पेड़े, लड्डू तक क्यो सीमित रहें प्रभु! बाल मन को गहराई से पढ़ती रचना। पर आखिर विक्की अंग्रेजी टीचर को बदलना क्यों चाहता था??

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद एवं आभार रेणु जी! प्रोत्साहन हेतु।
      बच्चों का क्या सखी!आप तो जानती ही हैं , जितनी जल्दी मानते हैं उतनी ही जल्दी रूठते भी हैं...ऐसे ही टीचर से भी। जरा सा डाँट डपट दे टीचर तो गन्दी वाली टीचर हो जाती है...। फिर बस...।

      हटाएं
  9. सही तो कहा विक्की ने रोज वही पेड़े,मिठाई खाकर भगवान बोर हो गए।बालमन भी जानता है कि स्वाद तो बदलना ही चाहिए। बहुत सुंदर प्रस्तुति सुधा जी।

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर भावना का वर्णन है लघु कथा में!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार अनुपमा जी!
      ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

      हटाएं
  11. बच्चें ने हमारी पुरानी परम्परा याद दिला दी कि -"जो खाओं भगवान को भोग लगाकर खाओं "
    अब समय ने करवट बदली है तो भगवान की पसंद भी तो बदली होगी,"बहुत हुआ लाडू-पेड़े अब पिज़्ज़ा भोग लगाना है
    जो खुद मन को भाये वही प्रभु को खिलाना है "
    मन को छूती बेहद प्यारी लघु कथा,सादर नमन आपको सुधा जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रोत्साहित करती सार्थक प्रतिक्रिया हेतु तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार कामिनी जी!

      हटाएं
  12. वाह ! टीचर को बदलवाने के लिए भगवान को पिज्जा की रिश्वत ! कहानी अच्छी है और भगवान को भोग लगाना भी अच्छी बात है पर अपना काम कराने के लिए भगवान को भोग लगाना गलत है। इस संदेश को भी कहानी दर्शाती तो बेहतर होती।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा आपने मीना जी! बच्चे तो क्या बड़े भी छोटी-छोटी विश माँगकर प्रसाद चढ़ाने की बात करते हैं भगवान से....।
      जब बड़े ही नहीं समझते कि भगवान का दिया भगवान को ही प्रसाद रूपी रिश्वत...फिर बच्चे तो बच्चे हैं...।हाँ ऐसा कुछ दर्शाया होता कहानी में तो वाकई ये और बेहतर होती..।तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आपका।

      हटाएं
  13. बहुत खूब और अविरल प्रवाहित आपकी लेखनी।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब और अविरल प्रवाहित आपकी लेखनी।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत ही सुंदर लघुकथा बाल मन का सराहनीय चित्रण।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रिय अनीता जी!

      हटाएं
  16. बाल-मन का चित्रण करती सुन्दर लघुकथा!

    जवाब देंहटाएं
  17. भावना अच्छी हो तो कोई बुराई नहीं है ...
    हाँ सिर्फ पवित्रता का ध्यान ज़रूर रखना बताया जा सकता है... बल मन सीख भी जाता है ...
    अच्छी प्रेरक कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी,नासवा जी! तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आपका।

      हटाएं
  18. सुंदर कहानी,बाल मन की उदारता को बखूबी लिखा है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण

सब क्या सोचेंगे !