आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं

चित्र
  आओ बच्चों ! अबकी बारी  होली अलग मनाते हैं  जिनके पास नहीं है कुछ भी मीठा उन्हें खिलाते हैं । ऊँच नीच का भेद भुला हम टोली संग उन्हें भी लें मित्र बनाकर उनसे खेलें रंग गुलाल उन्हें भी दें  छुप-छुप कातर झाँक रहे जो साथ उन्हें भी मिलाते हैं जिनके पास नहीं है कुछ भी मीठा उन्हें खिलाते हैं । पिचकारी की बौछारों संग सब ओर उमंगें छायी हैं खुशियों के रंगों से रंगी यें प्रेम तरंगे भायी हैं। ढ़ोल मंजीरे की तानों संग  सबको साथ नचाते हैं जिनके पास नहीं है कुछ भी मीठा उन्हें खिलाते हैं । आज रंगों में रंगकर बच्चों हो जायें सब एक समान भेदभाव को सहज मिटाता रंगो का यह मंगलगान मन की कड़वाहट को भूलें मिलकर खुशी मनाते हैं जिनके पास नहीं है कुछ भी मीठा उन्हें खिलाते हैं । गुझिया मठरी चिप्स पकौड़े पीयें साथ मे ठंडाई होली पर्व सिखाता हमको सदा जीतती अच्छाई राग-द्वेष, मद-मत्सर छोड़े नेकी अब अपनाते हैं  जिनके पास नहीं है कुछ भी मीठा उन्हें खिलाते हैं । पढ़िए  एक और रचना इसी ब्लॉग पर ●  बच्चों के मन से

मनमुटाव तो कहीं से भी शुरू हो सकता हैं न !

 

Table chair


"जाने दे बेटा ! एक कुर्सी ही तो है ,वो या ये, क्या फर्क पड़ता है,  बैठना ही तो है न । इसी से काम चला ले"।

"नहीं मम्मा ! इस टेबल के साथ की वही चेयर है । हाइट वगैरह से फिट है वो इसके साथ,और ये चेयर उसके टेबल से साथ की है फिर भी उसने"...

"जाने दे न बेटा ! रहने दे , शायद उसे पसन्द आ गई !  अब ले गई तो ले जाने दे" !

"ऐसे कैसे मम्मा !  कैसे जाने दूँ ? इस चेयर के साथ मैं कम्फर्टेबल नहीं हूँ" ! 

उसने कुछ चिढ़कर कहा तो माँ डाँटते हुए बोली, "ऐडजस्ट कर ले अब ऐसे ही ! "अच्छा थोड़े ना लगता है कि तू भी वैसे ही चुपचाप उठा लाये" !

"मैं क्यों चुपचाप उठाकर लाउँगी मम्मा" ?

"तो शिकायत करेगी ऑनर से ? चुप रह ले ! माँ ने फिर घुड़क दिया"।

"नहीं मम्मा ! कोई कम्प्लेन नहीं कर रही मैं ! आप चिंता मत करो ! मैं उसे बताकर इस टेबल के साथ की चेयर लाउँगी या फिर इस चेयर के साथ का टेबल" ! 

"पर बेटा जाने दे न ! उसने दे भी दिया तो मन में क्या सोचेगी ? ऐसे तो तुम्हारी दोस्ती में मनमुटाव"...

"मम्मा ! ना लाई तो मैं मन में क्या सोचुँगी ! मनमुटाव तो कहीं से भी शुरू हो सकता हैं न" !

माँ अब निःशब्द मुस्कुरा कर रह गई और 'मन की सोच और मनमुटाव' के इस वाकये में जीवन के कितने ही वाकये जोड़ सोचने लगी कि वाकई दूसरे के मन की सोचने से पहले अपने ही मन के मनमुटाव तो ठीक कर दें पहले ।



पढ़िए ऐसे ही एक और लघुकथा

टिप्पणियाँ

  1. सही कहा। बातचीत से ही हल निकलता है। सुंदर सीख देती लघु-कथा।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर संदेश निहित है लघुकथा में । बच्चों के विचारों में गहन संदेश छिपा होता है । अति सुन्दर लघुकथा ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थक ... पहले खुद को व्यवस्थित होना / करना .. दोनों जरूरी है ...
    सार्थक सन्देश ...

    जवाब देंहटाएं
  4. यही तो हमारी पीढ़ी को नहीं आया हमेशा पहले दुसरो के बारे में ही सोचते रहे लेकिन कहीं न कहीं अपना मन तो मैला कर ही रहे थे न, ये आज के बच्चे सीखा रहे हैं हमें, सुन्दर संदेश देती लधु कथा, आप को और आपके पुरे परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सुधा जी 🙏

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह! सुधा जी ,बहुत सुन्दर सीख देती लघुकथा ।

    जवाब देंहटाएं
  6. अक्सर हम दूसरों को बुरा ना लगे इसके लिए अपनी कितनी ही इच्छाओं को दबाते रहे हैं । न्यायोचित को भी !!!

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर लघुकथा , नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

तन में मन है या मन में तन ?

मन की उलझनें