संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रीत की बरखा लिए, लो आ गए ऋतुराज

चित्र
  बाग की क्यारी के पीले हो गये हैं हाथ प्रीत की बरखा लिए, लो आ गए ऋतुराज  फूल,पाती, पाँखुरी, धुलकर निखर गयी श्वास में सरगम सजी, खुशबू बिखर गयी भ्रमर दल देखो हुए हैं प्रेम के मोहताज प्रीत की बरखा लिए, लो आ गए ऋतुराज  । आम बौराने लगे, कोयल मधुर गाती ठूँठ से लिपटी लता, हिलडुल रही पाती लगती बड़ी बहकी हवा, बदले से हैं अंदाज प्रीत की बरखा लिए, लो आ गए ऋतुराज  । सौंधी महक माटी की मन को भा रही है अंबर से झरती बूँद  आशा ला रही है  टिपटिप मधुर संगीत सी  भीगे से ज्यों अल्फ़ाज़ प्रीत की बरखा लिए, लो आ गए ऋतुराज । पढ़िये एक और रचना निम्न लिंक पर ●  बसंत की पदचाप

गई शरद आया हेमंत

चित्र
गई शरद आया हेमंत , हुआ गुलाबी दिग दिगंत । अलसाई सी लोहित भोर, नीरवता पसरी चहुँ ओर । व्योम उतरता कोहरा बन, धरा संग जैसे आलिंगन । तुहिन कण मोती से बिखरे, पल्लव पुष्प धुले निखरे । उजली छिटकी गुनगुनी धूप, प्रकृति रचती नित नवल रूप । हरियाये सुन्दर सब्ज बाग, पालक बथुआ सरसों के साग । कार्तिक,अगहन व पूस मास, पंछी असंख्य उतरे प्रवास ।  हुलसित सुरभित यह ऋतु हेमंत आगत शिशिर, स्वागत वसंत ।।

फ़ॉलोअर