संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मन की उलझनें

चित्र
बेटे की नौकरी अच्छी कम्पनी में लगी तो शर्मा दम्पति खुशी से फूले नहीं समा रहे थे,परन्तु साथ ही उसके घर से दूर चले जाने से दुःखी भी थे । उन्हें हर पल उसकी ही चिंता लगी रहती ।  बार-बार उसे फोन करते और तमाम नसीहतें देते । उसके जाने के बाद उन्हें लगता जैसे अब उनके पास कोई काम ही नहीं बचा, और उधर बेटा अपनी नयी दुनिया में मस्त था ।   पहली ही सुबह वह देर से सोकर उठा और मोबाइल चैक किया तो देखा कि घर से इतने सारे मिस्ड कॉल्स! "क्या पापा ! आप भी न ! सुबह-सुबह इत्ते फोन कौन करता है" ? कॉलबैक करके बोला , तो शर्मा जी बोले, "बेटा ! इत्ती देर तक कौन सोता है ? अब तुम्हारी मम्मी थोड़े ना है वहाँ पर तुम्हारे साथ, जो तुम्हें सब तैयार मिले ! बताओ कब क्या करोगे तुम ?  लेट हो जायेगी ऑफिस के लिए" ! "डोंट वरी पापा ! ऑफिस  बारह बजे बाद शुरू होना है । और रात बारह बजे से भी लेट तक जगा था मैं ! फिर जल्दी कैसे उठता"? "अच्छा ! तो फिर हमेशा ऐसे ही चलेगा" ? पापा की आवाज में चिंता थी । "हाँ पापा ! जानते हो न कम्पनी यूएस"... "हाँ हाँ समझ गया बेटा ! चल अब जल्दी से अपन...

"तन्हाई रास आने लगी"

चित्र
वो तो पुरानी बातें थी जब हम...... अकेलेपन से डरते थे कोई न कोई साथ रहे ऐसा सोचा करते थे कभी तन्हा हुए तो  टीवी चलाते, रेडियो बजाते... फिर भी चैन न आये तो फोन करते, दोस्तों को बुलाते..... जाने क्यों तन्हाई से डरते थे पर जब से मिले तुम..!!! सब बदल सा गया, बस तेरे ख्यालों में... मन अटक सा गया..!!! अब कोई साथ हो , तो वह खलता है मन में बस तेरा ही सपना पलता है... सपनीली दुनिया में  ख्वावों की मन्जिल है उसमें हम तुम रहते फिर तन्हा किसको कहते ? अब तो घर के उस कोने में मन अपना लगता है, जहाँ न आये कोई बाधा  ख्यालों में न हो खलल  बस मैं और तुम..... मेरे प्यारे मोबाइल!!! आ तेरी नजर उतारूँ अब तुझ पर ही मैं अपना हर पल वारूँ..... जब से तुझसे मन लगाने लगी तब से....सच में..... तन्हाई रास आने लगी......। अब तो ....... कहाँ हैं...कैसे हैं ....कोई साथ है..... कोई फर्क नहीं पड़ता.... रास्ता भटक गये!!! तो भी नहीं कोई चिन्ता बस तू और ये इन्टरनैट साथ रहे ...... तो समझो सब कुछ सैट अब तो बस .…...... तुझ पर ही मन...

सुख-दुख के भंवरजाल से माँ बचा लो....

चित्र
जाने क्या मुझसे खता हो गयी ? यूँ लग रहा माँ खफा हो गई... माँ की कृपा बिन जीवन में मेरी देखो तो क्या दुर्दशा हो गयी...... माँ! माफ कर दो, अब मान जाओ इक बार मुझ पर कृपा तो बनाओ कृपा बिन तो मेरी उजड़ी सी दुनिया माँ ! बर्बाद होने से मुझको बचाओ..... माँ! तेरे आँचल के साया तले तो चिलमिलाती लू भी मुझे छू न पायी तेरी ओट रहकर तो तूफान से भी, निडर हो के माँ मैंने नजरें मिलाई..... तेरे साथ बिन मेरा,  मन डर रहा माँ ! तन्हा सा जीवन, भय लग रहा माँ ! दिव्य ज्योति से मन के अंधेरे मिटा दो, शरण में हूँ माँ मैं ,चरण में जगह दो...... ना मैं जोग जानूँ न ही तप मैं जानूँ नियम भी न जानूँ, न संयम मैं जानूँ पाप-पुण्य हैं क्या, धर्म-कर्म कैसे ? सुख -दुख के भंवरजाल से माँ बचा लो.... गुमराह हूँ मैंं, माँ सही राह ला दो, भंवर में है नैया, पार माँ लगा दो... तुम बिन नहीं मेरा,कोई सहारा माँ मूरख हूँ, अवगुण मेरे तुम भुला दो... खता माफ कर दो,माँ मान जाओ, विश्वास भक्ति का, मेरे मन में जगाओ.... भंवर में है नैया, पार माँ लगा लो... सुख-दुख के भंवरजाल से माँ बचा लो...   ...

ऐ वसंत! तुम सबको खुशियों की वजह दे दो ....

चित्र
                     चित्र : साभार Shutterstock से ऐ रितुराज वसंत ! तुम तो बहुत खुशनुमा हो न !!! आते ही धरा में रंगीनियां जो बिखेर देते हो ! बिसरकर बीती सारी आपदाएं  खिलती -मुस्कराती है प्रकृति, मन बदल देते हो, सुनो न ! अब की कुछ तो नया कर दो ! ऐ वसंत ! तुम सबको खुशियों की वजह दे दो। हैं जो दुखियारे, जीते मारे -मारे कुछ उनकी भी सुन लो, कुछ दुख तुम ही हर लो, पतझड़ से झड़ जायें उनके दुख,कोंपल सुख की दे दो ! ऐ वसंत ! तुम सबको खुशियों की वजह दे दो । तेरे रंगीन नजारे, आँखों को तो भाते हैं । पर  लब ज्यों ही खिलते हैं, आँसू भी टपक जाते हैं, अधरों की रूठी मुस्कानो को हंसने की वजह दे दो ! ऐ वसंत! तुम सबको खुशियों की वजह दे दो । तेरी ये शीतल बयार, जख्मों को न भाती है भूले बिसरे घावों की,पपड़ी उड़ जाती है, उन घावों पर मलने को, कोई मलहम दे दो ! ऐ वसंत ! तुम सबको खुशियों की वजह दे दो । तरसते है जो भूखे, दो जून की रोटी को मधुमास आये या जाये, क्या जाने वे तुझको, आने वाले कल की,उम्मीद नयी दे दो ! ऐ वसंत !...

इम्तिहान - "जिन्दगी का "

चित्र
उम्मीदें जब टूट कर बिखर जाती है, अरमान दम तोड़ते यूँ ही अंधेरों में । कंटीली राहों पर आगे बढ़े तो कैसे ? शून्य पर सारी आशाएं सिमट जाती हैं । विश्वास भी स्वयं से खो जाता है, निराशा के अंधेरे में मन भटकता है। जायें तो कहाँ  लगे हर छोर बेगाना सा , जिन्दगी भी तब स्वयं से रूठ जाती है। तरसती निगाहें  सहारे की तलाश में , आकर सम्भाले कोई ऐसा अजीज चाहते हैं । कौन वक्त गँवाता है , टूटे को जोड़ने में बेरुखी अपनों की और भी तन्हा कर जाती है । बस यही पल अपना इम्तिहान होता है .... कोई सह जाता है , कोई बैठे रोता है । बिखरकर भी जो निखरना चाहते है.... वे ही उस असीम का आशीष पाते हैं । उस पल जो बाँध लें, खुद को अपने में इक ज्योत नजर आती मन के अँधेरे में.... हौसला रखकर मन में जो आशा जगाते हैं, इक नया अध्याय तब जीवन में पाते हैं ।।                 चित्र : साभार Shutterstock से...

फ़ॉलोअर