आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं

बहुत समय से बोझिल मन को
इस दीवाली खोला
भारी भरकम भरा था उसमें
उम्मीदों का झोला
कुछ अपने से कुछ अपनों से
उम्मीदें थी पाली
कुछ थी अधूरी, कुछ अनदेखी
कुछ टूटी कुछ खाली
बड़े जतन से एक एक को , मैंने आज टटोला
बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला
दीप जला करके आवाहन,
माँ लक्ष्मी से बोली
मनबक्से में झाँकों तो माँ !
भरी दुखों की झोली
क्या न किया सबके हित,
फिर भी क्या है मैने पाया
क्यों जीवन में है मंडराता ,
ना-उम्मीदी का साया ?
गुमसुम सी गम की गठरी में, हुआ अचानक रोला
बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला
प्रकट हुई माँ दिव्य रूप धर,
स्नेहवचन फिर बोली
ये कैसा परहित बोलो,
जिसमें उम्मीदी घोली
अनपेक्षित मन भाव लिए जो ,
भला सभी का करते
सुख, समृद्धि, सौहार्द, शांति से,
मन की झोली भरते
मिले अयाचित सब सुख उनको, मन है जिनका भोला
बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला
मैं माँ तुम सब अंश मेरे,
पर मन मजबूत रखो तो
नहीं अपेक्षा रखो किसी से,
निज बल स्वयं बनो तो
दुख का कारण सदा अपेक्षा,
मन का बोझ बढ़ाती
बदले में क्या मिला सोचकर,
हीन भावना लाती
आज समर्पण कर दो मुझको, उम्मीदों का झोला
बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला
करो स्वयं पर राज आज से
स्व-शासक बन जाओ
कुछ ना चाहिए हमें किसी से,
मन ये भाव जगाओ
तुम दाता सम्पन्न सदा से,
दया क्षमा के स्वामी
विस्मृत कर दो कही-सुनी,
मत ढूँढ़ो कुछ भी खामी
अन्य किसी से तुलना में क्यों, मन ये तुम्हारा डोला
बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला
सुन माता की अमृतवाणी,
तमस हृदय का भागा
बोझिल सा दुबका सोया मन,
हुआ प्रफुल्लित जागा
छोटी-खोटी सोच मिटी,
तब नयी मंत्रणा जागी
नवचेतनता फैली मन में,
अज्ञानता जब भागी
किया समर्पण सदा के लिए, नैराश्यों का झोला
बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला
पढ़िए- एक और रचना निम्न लिंक पर --
आत्ममंथन को प्रेरित करती अत्यन्त सुन्दर कृति सुधा जी ! सकारात्मक विचारों का सुन्दर आह्वान अति उत्तम भावाभिव्यक्ति ।
जवाब देंहटाएंतहेदिल से धन्यवाद एवं आभार मीनाजी !
हटाएंआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द सोमवार 11 नवंबर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !
जवाब देंहटाएंमेरी रचना को मंच प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार एवं धन्यवाद आदरणीय दिग्विजय जी !
हटाएंवाह सुधा जी, सार्थक सन्देश देती बहुत सुन्दर कविता !
जवाब देंहटाएंतहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आ.सर !
हटाएं🙏🙏
वाह! ब्लॉग के नाम को पूरी तरह चरितार्थ करती अत्यंत उत्कृष्ट रचना। बधाई और आभार हृदय तल से🌹🌹🌹🙏🏼
जवाब देंहटाएंतहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आ. विश्वमोहन जी !
हटाएंसुन्दर
जवाब देंहटाएंहृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आ.जोशी जी !
हटाएंवाह! एक से बढ़कर एक सुंदर पंक्तियों से सुसज्जित सारगर्भित कविता।
जवाब देंहटाएंहृदयतल से धन्यवाद एवं आभार रूपा जी !
हटाएंअभिनव
जवाब देंहटाएंVery Nice Post....
जवाब देंहटाएंWelcome to my blog for new post....
सारगर्भित रचना, दी।
जवाब देंहटाएंमन में उठने वाले जज्बात लिखे हैं आपने ... निश्छल विचार सदा अच्छे लगते हैं ...
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं