मन की उलझनें

चित्र
बेटे की नौकरी अच्छी कम्पनी में लगी तो शर्मा दम्पति खुशी से फूले नहीं समा रहे थे,परन्तु साथ ही उसके घर से दूर चले जाने से दुःखी भी थे । उन्हें हर पल उसकी ही चिंता लगी रहती ।  बार-बार उसे फोन करते और तमाम नसीहतें देते । उसके जाने के बाद उन्हें लगता जैसे अब उनके पास कोई काम ही नहीं बचा, और उधर बेटा अपनी नयी दुनिया में मस्त था ।   पहली ही सुबह वह देर से सोकर उठा और मोबाइल चैक किया तो देखा कि घर से इतने सारे मिस्ड कॉल्स! "क्या पापा ! आप भी न ! सुबह-सुबह इत्ते फोन कौन करता है" ? कॉलबैक करके बोला , तो शर्मा जी बोले, "बेटा ! इत्ती देर तक कौन सोता है ? अब तुम्हारी मम्मी थोड़े ना है वहाँ पर तुम्हारे साथ, जो तुम्हें सब तैयार मिले ! बताओ कब क्या करोगे तुम ?  लेट हो जायेगी ऑफिस के लिए" ! "डोंट वरी पापा ! ऑफिस  बारह बजे बाद शुरू होना है । और रात बारह बजे से भी लेट तक जगा था मैं ! फिर जल्दी कैसे उठता"? "अच्छा ! तो फिर हमेशा ऐसे ही चलेगा" ? पापा की आवाज में चिंता थी । "हाँ पापा ! जानते हो न कम्पनी यूएस"... "हाँ हाँ समझ गया बेटा ! चल अब जल्दी से अपन...

ज्यों घुमड़ते मेघ नभ में, तृषित धरणी रो रही



Cloudy sky and thirsty earth
चित्र साभार pixabay.com से


 मन विचारों का बवंडर

लेखनी चुप सो रही

ज्यों घुमड़ते मेघ नभ में 

तृषित धरणी रो रही


अति के मारे सबसे हारे

शरण भी किसकी निहारें

रक्त के प्यासों से कैसे

बचके निकलेंगें बेचारे

किसको किसकी है पड़ी

इंसानियत जब खो रही


हद हुई मतान्धता की

शब्द लेते जान हैं

कड़क रही हैं बिजलियाँ

किसपे गिरे क्या भान है

कौन थामें निरंकुशता

धारना जब सो रही


प्रसिद्धि की है लालसा 

सर पे है जुनून हावी

गीत गाता मंच गूँगा

पंगु मैराथन का धावी

लायकी बन के यूँ काहिल

बोझा गरीबी ढ़ो रही ।।


पढ़िए मन पर आधारित एक और रचना निम्न लिंक पर--

● मन कभी बैरी सख बनके क्यों सताता है






टिप्पणियाँ

  1. मेघों और वर्षा की बात से ले कर आज के समय जो समाज में हो रहा है उस पर विचार करते हुए जो लिखनीं चली है बड़ी धारदार है । विचारणीय रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, तहेदिल से धन्यवाद आपका रचना के मर्म तक पहुँचने हेतु।
      सादर आभार ।

      हटाएं
  2. विशिष्टता है आपकी रचनाओं में , बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  3. उमड़ते मेघों के साथ सामाजिक परिस्थितियों का आकलन नवगीत को प्रभावी बना रहा है । गहन चिन्तन उभर कर आया है सृजन में । अति सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं
  4. दिल से धन्यवाद मीना जी !
    सस्नेह आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  5. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २२ जुलाई २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पाँच लिंको के आनंद मंच पर मेरी रचना साझा करने हेतु दिल से धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी !

      हटाएं
  6. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को 'झूला डालें कहाँ आज हम, पेड़ कट गये बाग के' (चर्चा अंक 4498) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:01 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।

    जवाब देंहटाएं
  7. हार्दिक धन्यवाद आ. रविन्द्र जी मेरी रचना को चर्चा मंच पर साझा करने हेतु ।
    सादर आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (23-07-2022) को चर्चा मंच    "तृषित धरणी रो रही"  (चर्चा अंक 4499)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'   

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.शास्त्री जी मेरी रचना को चर्चा मंच पर स्थान देने हेतु ।

      हटाएं
  9. बरसते मेघों के बहाने आज का ऐसा कच्चा-चिठ्ठा जिसे दिखते हुए भी अनदेखा कर दिया जाता है ..........

    जवाब देंहटाएं
  10. अति के मारे सबसे हारे
    शरण भी किसकी निहारें
    रक्त के प्यासों से कैसे
    बचके निकलेंगें बेचारे
    किसको किसकी है पड़ी
    इंसानियत जब खो रही
    बहुत सुंदर सराहनीय रचना ।बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  11. उमड़ते मेघों के साथ वर्तमान स्थिति का बहुत ही सुंदर वर्णन किया है आपने, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
  12. अत्यंत आभार एवं धन्यवाद भारती जी!

    जवाब देंहटाएं
  13. मन विचारों का बवंडर
    लेखनी चुप सो रही
    ज्यों घुमड़ते मेघ नभ में
    तृषित धरणी रो रही... मर्मस्पर्श सृजन।
    बहुत ही सुंदर सराहनीय।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  14. शानदार बिंबों से सुसज्जित सुंदर सृजन।
    अभिनव व्यंजनाएं सुघड़ लेखनी।
    बहुत बहुत सुंदर सुधा जी।

    जवाब देंहटाएं
  15. किसको किसकी है पड़ी, इंसानियत जब खो रही। इस नग्न सत्य को निर्भीक होकर अभिव्यक्त करना भी आज के समय में (जिसमें हम जी रहे हैं) एक बड़ी बात ही है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अत्यंत आभार एवं धन्यवाद आ.जितेन्द्र जी!

      हटाएं
  16. विचारों का बवण्डर उठा दे- सच में ऐसी ही है रचना!
    'गीत गाता मंच गूँगा

    पंगु मैराथन का धावी

    लायकी बन के यूँ काहिल

    बोझा गरीबी ढ़ो रही ।।'- बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति सुधा जी!

    जवाब देंहटाएं
  17. अति के मारे सबसे हारे

    शरण भी किसकी निहारें

    रक्त के प्यासों से कैसे

    बचके निकलेंगें बेचारे

    सही कहा आपने, बेहद मार्मिक सृजन सुधा जी 🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण

सब क्या सोचेंगे !