करते रहो प्रयास (दोहे)

चित्र
1. करते करते ही सदा, होता है अभ्यास ।     नित नूतन संकल्प से, करते रहो प्रयास।। 2. मन से कभी न हारना, करते रहो प्रयास ।   सपने होंगे पूर्ण सब, रखना मन में आस ।। 3. ठोकर से डरना नहीं, गिरकर उठते वीर ।   करते रहो प्रयास नित, रखना मन मे धीर ।। 4. पथबाधा को देखकर, होना नहीं उदास ।    सच्ची निष्ठा से सदा, करते रहो प्रयास ।। 5. प्रभु सुमिरन करके सदा, करते रहो प्रयास ।    सच्चे मन कोशिश करो, मंजिल आती पास ।। हार्दिक अभिनंदन🙏 पढ़िए एक और रचना निम्न लिंक पर उत्तराखंड में मधुमास (दोहे)

जीवन की राहों में

Way of life


बचपन से परीक्षाओं में उत्तीर्ण और कक्षा में अव्वल रहने वाले ज्यादातर लोगों को अपनी बुद्धिमानी पर कोई शक नहीं रहता । उन्हें विश्वास हो जाता है कि जीवन की अन्य परीक्षाएं भी वे अपनी बुद्धि के बल पास कर ही लेंगे । 

अक्सर उन्हें नहीं पता होता कि जीवन की ये परीक्षाएं कुछ अलग ही होंगी जिसमें प्रतिस्पर्धी अपने ही होंगे ।
जब पता चलता भी है तो वे सोचते हैं कि अपनों से ही प्रतिस्पर्धा में भला क्या डर !
हार भी अपनी तो जीत भी अपनी ।

वे प्रतिस्पर्धा में इसी भाव के साथ सम्मिलित होते है सबसे अपनापन और स्नेह के भाव लिए । 
और अपने प्रतिस्पर्धियों से दो कदम आगे बढ़ते ही अकेले हो जाते हैं ।

क्योंकि अपनों के साथ होने वाली ऐसी प्रतिस्पर्धाएं अक्सर आगे बढ़ने की होती ही नहीं, ये प्रतिस्पर्धाएं तो किसी को आगे ना बढ़ने देने की होती हैं । 
हाँ ! ये प्रतिस्पर्धाएं ऊपर उठने की भी नहीं होती, बल्कि ऊपर उठने वाले को र्खीचकर नीचे गिराने की होती हैं ।

जो ना पीछे धकेले जाते हैं और ना ही नीचे गिराए जाते हैं ,  वे अकेले हो जाते हैं जीवन की राहों में ।

और फिर अक्सर भुला दिये जाते हैं , अपनों द्वारा ।  या फिर त्याग दिए जाते हैं, गये बीते की तरह ।
उनके सभी अपने वहीं होतें है सब एक साथ , और जाने वाले का गढ़ देते है अपना मनचाहा प्रारूप ।

आगे बढ़ने वालों को आगे बढ़कर भी खुशी नहीं मिल पाती, बल्कि मलाल रहता है !
उन्हें लगता है कि उनका कोई अपना नहीं ,जो उनके सुख -दुख में साथ हो। वो अकेले हैं और अब उनका कोई प्रतिस्पर्धी भी नहीं।

मन की खिन्नता के चलते वे पीछे भी लौट नहीं पाते और आगे बढ़ना भी उनके लिए निरर्थक सा हो जाता है ।  फिर वे भी ठहर से जाते हैं तब तक, जब तक उन्हें बोध नहीं होता है कि हमारी असली प्रतिस्पर्धा तो अपनेआप से है । 




पढ़िए एक और रचना 



टिप्पणियाँ

  1. जीवन का सब से बड़ा सत्य यही है सुधा जी !बहुत सुन्दर चिन्तन परक सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, मीना जी ! अत्यंत आभार एवं धन्यवाद आपका ।

      हटाएं
  2. बहुत सुंदर सुधा संदेश 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

    जवाब देंहटाएं
  3. सच है इंसान को अपनी सोच से लड़ना होता है ... आगे आना होता है ...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सम्भाले ना सम्भल रहे अब तूफानी जज़्बात

आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं

तन में मन है या मन में तन ?