मन की उलझनें

चित्र
बेटे की नौकरी अच्छी कम्पनी में लगी तो शर्मा दम्पति खुशी से फूले नहीं समा रहे थे,परन्तु साथ ही उसके घर से दूर चले जाने से दुःखी भी थे । उन्हें हर पल उसकी ही चिंता लगी रहती ।  बार-बार उसे फोन करते और तमाम नसीहतें देते । उसके जाने के बाद उन्हें लगता जैसे अब उनके पास कोई काम ही नहीं बचा, और उधर बेटा अपनी नयी दुनिया में मस्त था ।   पहली ही सुबह वह देर से सोकर उठा और मोबाइल चैक किया तो देखा कि घर से इतने सारे मिस्ड कॉल्स! "क्या पापा ! आप भी न ! सुबह-सुबह इत्ते फोन कौन करता है" ? कॉलबैक करके बोला , तो शर्मा जी बोले, "बेटा ! इत्ती देर तक कौन सोता है ? अब तुम्हारी मम्मी थोड़े ना है वहाँ पर तुम्हारे साथ, जो तुम्हें सब तैयार मिले ! बताओ कब क्या करोगे तुम ?  लेट हो जायेगी ऑफिस के लिए" ! "डोंट वरी पापा ! ऑफिस  बारह बजे बाद शुरू होना है । और रात बारह बजे से भी लेट तक जगा था मैं ! फिर जल्दी कैसे उठता"? "अच्छा ! तो फिर हमेशा ऐसे ही चलेगा" ? पापा की आवाज में चिंता थी । "हाँ पापा ! जानते हो न कम्पनी यूएस"... "हाँ हाँ समझ गया बेटा ! चल अब जल्दी से अपन...

सच बड़ा तन्हा उपेक्षित राह एकाकी चला

 

True


सच बड़ा तन्हा उपेक्षित, राह एकाकी चला,

टेरती शक्की निगाहें, मन में निज संशय पला ।


झूठ से लड़ता अभी तक, खुद को साबित कर रहा,

खुद ही दो हिस्से बँटा अब, मन से अपने लड़ रहा।


मन ये पूछे तू भला तो, क्यों न तेरे यार हैं  ?

पैरवी तेरी करें जो, कौन कब तैयार हैं  ?


क्या मिला सच बनके तुझको, साजिशों में दब रहा,

घोर कलयुग में समझ अब, तू कहीं ना फब रहा ।


क्यों कसैला और कड़वा, चाशनी कुछ घोल ले !

चापलूसी सीख थोड़ी, शब्द मीठे बोल ले !


ना कोई दुनिया में तेरा, अपने बेगाने हुए,

खून के रिश्ते भी देखो, ऐसे अनजाने हुए ।


सच तू सच में सच का अब तो, इतना आदी हो गया

देख तो सबकी नजर में, तू फसादी हो गया ।


हाँ फसादी ही सही पर सच कभी टलता नहीं,

जान ले मन ! मेरे आगे झूठ ये  फलता नहीं ।


मेरे मन ! तेरे सवालों का बड़ा अचरज मुझे !

क्या करूँ इस चापलूसी से बड़ी नफरत मुझे !


पर मेरे मन !  तू ही मुझसे यूँ खफा हो जायेगा ।

फिर तेरा सच बोल किससे कैसे संबल पायेगा ?


वैसे झूठों और फरेबों ने  मुझे मारा नहीं 

हूँ परेशां और तन्हा, पर कभी हारा नहीं  ।


हाँ  मैं सच हूँ सच रहूँगा,  चाहे एकाकी रहूँ ।

कटु हो चाहे हो कसैला, सच को बेबाकी कहूँ।


टिप्पणियाँ

  1. हाँ मैं सच हूँ सच रहूँगा, चाहे एकाकी रहूँ ।

    कटु हो चाहे हो कसैला, सच को बेबाकी कहूँ।
    सुधा दी,सच्चाई का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि उसे कोई बात याद नही रखनी पड़ती की किसको कब क्या बोला था। झूठ बोलने वालों को एक झूठ झुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते है।
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत सही कहा आपने ज्योति जी, सच सरल सहज तो होता है पर इतनी सहजता और सरलता भी किसे रास आती है आजकल...इसीलिए तन्हा रह जाता है सच।
      तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आपका।

      हटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (23-03-2022) को चर्चा मंच     "कवि कुछ ऐसा करिये गान"  (चर्चा-अंक 4378)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    जवाब देंहटाएं
  3. सुनो बंधु यह सार, बना कैसा भी पूठा ,
    अंकुर होगा सत्य, नहीं फलता है झूठा ।।

    बहुत सुंदर सृजन सुधा जी मन विभोर करता।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आ.कुसुम जी ! अनमोल प्रतिक्रिया एवं रचना का सार मुकम्मल करते सुन्दर दोहे हेतु।

      हटाएं
  4. वाह!!सुधा जी ,बहुत खूब । सच की राह पर चलना एक तरह से जिंदगी को बहुत सुलझी हुई बना देती है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी शुभा जी! अत्यंत आभार एवं धन्यवाद आपका।

      हटाएं
  5. क्यों कसैला और कड़वा, चाशनी कुछ घोल ले !
    चापलूसी सीख थोड़ी, शब्द मीठे बोल ले... वाह!क्या खूब कहा।
    लाज़वाब सृजन।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रिय अनीता जी!

      हटाएं
  6. मन से मन का संवाद
    संबल बन देगा साथ

    एकला चोलो रे

    यही मंत्र आता है काम .
    अभिनन्दन.

    जवाब देंहटाएं
  7. ना कोई दुनिया में तेरा, अपने बेगाने हुए,

    खून के रिश्ते भी देखो, ऐसे अनजाने हुए ।….सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.उषा किरण जी !

      हटाएं

  8. क्यों कसैला और कड़वा, चाशनी कुछ घोल ले !

    चापलूसी सीख थोड़ी, शब्द मीठे बोल ले !

    यदि ऐसा हुआ तो फिर सच कहाँ रहेगा ? ..... बेहतरीन अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, आ. संगीता जी! अत्यंत आभार एवं धन्यवाद आपका ।

      हटाएं
  9. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २५ मार्च २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रिय श्वेता जी !मेरी रचना को पाँच लिंको के आनंद में शामिल करने हेतु ।

      हटाएं
  10. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार भारती जी!

    जवाब देंहटाएं
  11. ना कोई दुनिया में तेरा, अपने बेगाने हुए,
    खून के रिश्ते भी देखो, ऐसे अनजाने हुए ।
    –कारण ढूँढने पर कुछ सवाल बिना उत्तर के रह जाते हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, अत्यंत आभार एवं सादर धन्यवाद आपका।

      हटाएं
  12. गोपेश मोहन जैसवाल25 मार्च 2022 को 11:19 am बजे

    बहुत सुन्दर सुधा जी,
    सच को बेबाक़ी से कहना अच्छी बात है पर कबीर का हशर याद रहे.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, सर ! हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपका ।

      हटाएं
  13. वर्तमान समय के सच को उजागर करती बहुत अच्छी रचना

    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आ. ज्योति जी !

      हटाएं
  14. सच तू सच में सच का अब तो, इतना आदी हो गया
    देख तो सबकी नजर में, तू फसादी हो गया ।
    क्यों कसैला और कड़वा, चाशनी कुछ घोल ले !
    चापलूसी सीख थोड़ी, शब्द मीठे बोल ले !
    जितना गज़ब लिखा है, उतना ही सरल सहज लिखा है सुधाजी। याद रह जाएगी आपकी यह कविता।

    जवाब देंहटाएं

  15. हाँ मैं सच हूँ सच रहूँगा, चाहे एकाकी रहूँ ।

    कटु हो चाहे हो कसैला, सच को बेबाकी कहूँ।
    ,, बहुत ही सार्थक बात कही आपने सुधा जो ।
    जीवन में अनेक क्षण ऐसे आते हैं, जब सच्चाई का हाथ थामने पर बहुत ही गतिरोधों का सामना करना पड़ता है,परंतु वही एक सच्चा इंसान है जो हर विषम परिस्थिति का सामना करते हुए इन परिस्थितियों से उबर जाए ।
    आपकी रचना बहुत ही प्रेरक है ।
    बधाई सखी ।

    जवाब देंहटाएं
  16. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

पा प्रियतम से प्रेम का वर्षण

सब क्या सोचेंगे !