दोहे - सावन में शिव भक्ति

चित्र
              ■  सावन आया सावन मास है , मंदिर लगी कतार । भक्त डूबते भक्ति में, गूँज रही जयकार ।। लिंग रूप भगवान का, पूजन करते भक्त । कर दर्शन शिवलिंग के,  हुआ हृदय अनुरक्त । ओघड़दानी देव शिव, बाबा भोलेनाथ । जपें नाम सब आपका, जोड़े दोनों हाथ ।। करो कृपा मुझ दीन पर, हे शिव गौरीनाथ । हर लो दुख संताप प्रभु, सर पर रख दो हाथ ।। बम बम भोले बोलकर, भक्त करें जयकार । विधिवत व्रत पूजन करें, मिलती खुशी अपार ।।                      ■   काँवड काँधे में काँवड सजे, होंठों मे शिव नाम । शिव शंकर की भक्ति से, बनते बिगड़े काम ।। काँवड़िया काँवड़ लिये, चलते नंगे पाँव । बम बम के जयघोष से,  गूँज रहे हैं गाँव ।। काँधे पर काँवड़ लिये, भक्त चले हरिद्वार । काँवड़ गंगाजल भरे, चले शंभु के द्वार  ।। काँवड़िया काँवड़ लिए , गाते शिव के गीत । जीवन उनका धन्य है, शिव से जिनको प्रीत ।। सादर अभिनंदन🙏🙏 पढ़िये भगवान शिव पर आधारित कुण्डलिया छंद निम्न लिंक पर ●  हरते सबके कष्ट सदाशिव भोले शंकर

अहंकार



Mountains ,trees and river; green landscape
               चित्र, साभार गगूल से......


मानसूनी मौसम में बारिश के चलते,
सूखी सी नदी में उफान आ गया ।
देख पानी से भरा विस्तृत रूप अपना,
इतराने लगी नदी, अहंकार छा गया
बहाती अपने संग कंकड़-पत्थर,
फैलती काट साहिल को अपने!

हुई गर्व से उन्मत इतनी,
पास बने कुएं से उलझी।
बोली कुआं ! देखो तो मुझको,
देखो ! मेरी गहराई चौड़ाई ,
तुम तो ठहरे सिर्फ कूप ही ,
मैं नदी कितनी भर आयी !!

शक्ति मुझमें इतनी कि सबको बहा दूँ ,
चाहूँ  गर  तो  तुमको भी खुद में समा दूँ।
मैं उफनती नदी हूँ. ! देखो जरा मुझको,
देखो ! बढ रही कैसे मेरी गहराई चौड़ाई।

मेरा नीर हिल्लौरें भरता,
मंजिल तक जायेंगे हम तो ।
कूप तू सदा यहीं तक सीमित,
सागर हो आयेंगे हम तो !

कुआं मौन सुन रहा,नदी को ,
नहीं प्रतिकार किया तब उसने।
जैसे  दादुर  की टर्र - टर्र से ,
कोयल मौन हुई तब खुद में ।

चंद समय में मौसम बदला ,
बरसाती जल अब नहीं बरसा।
नदी बेचारी फिर से सूखी
पुनः पतली धारा में बदली।

कुआं नदी को सम्बोधित करके,
फिर बोला  मर्यादित  बनके।
सुनो नदी !  कुछ अनुभव मेरे,
विस्तार ही सब कुछ नहीं बहुतेरे।

गुणवत्ता बिन व्यर्थ है जीवन ,
बिन उद्देश्य दिग्भ्रमित सा मन।
लक्ष्यविहीन व्यर्थ है विस्तार,
विनाशकारी  है अहंकार !!

क्षमा प्रार्थी संकुचित हो नदी बोली,
गलत किया जब "स्व" को भूली ।।








टिप्पणियाँ

  1. कुआं नदी को सम्बोधित करके,
    फिर बोला मर्यादित बनके.......
    सुनो नदी !कुछ अनुभव मेरे,
    विस्तार ही सब कुछ नहीं बहुतेरे.....

    गुणवत्ता बिन व्यर्थ है जीवन ,
    बिन उद्देश्य दिग्भ्रमित सा मन....
    लक्ष्यविहीन व्यर्थ है विस्तार,
    विनाशकारी है अहंकार.......बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह अप्रतिम अद्भुत भाव रचना।
    बहुत ही सुंदर सुधा जी ।
    अंहकारी का सदा सर नीचा होता है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद, कुसुम जी !
      सस्नेह आभार....

      हटाएं
  3. गुणवत्ता बिन व्यर्थ है जीवन ,
    बिन उद्देश्य दिग्भ्रमित सा मन....
    लक्ष्यविहीन व्यर्थ है विस्तार,
    विनाशकारी है अहंकार.......वाह !! बहुत ख़ूब आदरणीय
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया अनीता जी !
      सस्नेह आभार आपका...

      हटाएं
  4. गुणवत्ता बिन व्यर्थ है जीवन ,
    बिन उद्देश्य दिग्भ्रमित सा मन....
    लक्ष्यविहीन व्यर्थ है विस्तार,
    विनाशकारी है अहंकार.......
    बेहतरीन रचना सखी 👌🌹

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया अनुराधा जी!बहुत बहुत धन्यवाद आपका...

      हटाएं
  5. गुणवत्ता बिन व्यर्थ है जीवन ,
    बिन उद्देश्य दिग्भ्रमित सा मन....
    लक्ष्यविहीन व्यर्थ है विस्तार,
    विनाशकारी है अहंकार.......
    बहुत ही सुंदर रचना, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार ज्योति जी!बहुत बहुत शुक्रिया...

      हटाएं
  6. आभार अभिलाषा जी ! बहुत बहुत धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं

  7. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 26 अगस्त 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद पम्मी जी मेरी रचना को पाँच लिंको का आनंद के प्रतिष्ठित मंच पर साझा करने हेतु।

      हटाएं
  8. वाह!सुधा जी ,एक गहरी सीख देती हुई खूबसूरत रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद शुभा जी!
      सस्नेह आभार।

      हटाएं
  9. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.जोशी जी!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सम्भाले ना सम्भल रहे अब तूफानी जज़्बात

बहुत समय से बोझिल मन को इस दीवाली खोला

आओ बच्चों ! अबकी बारी होली अलग मनाते हैं